उत्तर प्रदेश की इस नगरी में गाड़ी चलाने वाले ध्यान दें! अपग्रेड हुआ ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, कट रहे ई-चालान
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अयोध्या की ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था को अपग्रेड किया जा रहा है. इसके लिए अयोध्या के अलग-अलग चौराहों पर एक हजार से ज्यादा सीसीटीीव कैमरे लगाए गए हैं, जो वाहन पर लगी नंबर प्लेट की साफ प्लेट तक सकते हैं.
लोकसभा चुनाव के पहले और उसके बाद उत्तर प्रदेश के रामनगरी अयोध्या लगातार चर्चा में बनी हुई थी लेकिन ये शहर एक बार फिर चर्चा है में आ गया है क्योंकि यहां की ट्रैफिक पुलिस ने अबतक 200 लोगों के इलेक्ट्रिक चालान काट दिए हैं. अयोध्या में अब स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट पर काम शुरू हो गया है. शहर के चौराहों को न सिर्फ हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा जा रहा है, बल्कि इन कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से निगरानी करते हुए ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों का ऑनलाइन चालान भी किया जा रहा है.
ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था को अपग्रेड
रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अयोध्या की ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था को अपग्रेड किया जा रहा है. इसके लिए अयोध्या के अलग-अलग चौराहों पर एक हजार से ज्यादा सीसीटीीव कैमरे लगाए गए हैं, जो वाहन पर लगी नंबर प्लेट की साफ प्लेट तक सकते हैं. अयोध्या में 1324 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो स्मार्ट तरीके से काम करते हैं.
कट रहा है ऑनलाइन चालान
इन कैमरों को एक कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, जहां लगातार निगरानी की जा रही है. वहीं से चौराहों पर लगे अलॉटमेंट सिस्टम के जरिए लोगों को निर्देश दिए जाते हैं और ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों का यहीं से ऑनलाइन चालान (ई-चालान) किया जाता है. ट्रैफिक विभाग 22 चौराहों पर इस तरह की व्यवस्था शुरू करने की तैयारी में है, जिनमें से पुष्पराज चौराहा, रिकाबगंज चौराहा, गुदड़ी बाजार चौराहा समेत अन्य कुछ स्थानों पर इस पर अमल भी शुरू हो गया है. 200 से ज्यादा ई-चालान अब तक हो चुके हैं.
राम मंदिर के बाद बढ़ा ट्रैफिक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रैफिक एसपी एपी सिंह ने बताया कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और वाहनों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इसे देखते हुए यातायात (ट्रैफिक) को सही ढंग से संचालित करने के लिए महत्वपूर्ण चौराहों और अन्य स्थानों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है. ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के जरिए यातायात नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ ई-चालान की कार्रवाई शुरू हो गई है. आईटीएमएस के माध्यम से 12 चौराहों को जोड़ा गया है.
12:36 PM IST