Hyundai की इन कार से लेकर Mahindra Thar 5-Door तक, ये मॉडल होने वाले हैं लॉन्च
Upcoming Cars in 2024: Hyundai Creta N Line Facelift, Hyundai Alcazar Facelifr, Mahindra XUV300 Facelift, Mahindra Thar 5-Door और Tata Curvv जैसी कार आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली हैं.
Upcoming Cars in 2024: भारतीय ऑटो बाजार में आने वाले समय में कई मॉडल्स का डेब्यू होने वाला है. इसमें Hyundai की 2 कार से लेकर Mahindra की 2 कार और टाटा मोटर्स की 1 कार शामिल हैं. इस लिस्ट में Hyundai Creta N Line Facelift, Hyundai Alcazar Facelifr, Mahindra XUV300 Facelift, Mahindra Thar 5-Door और Tata Curvv जैसी कार शामिल है. अगर आप कार में मौजूद मॉडल से ऊब चुके हैं और कुछ नया खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन मॉडल्स के लॉन्च होने का इंतजार कर सकते हैं.
Tata Curvv
देश में भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो (Bharat Mobility Global Auto Expo 2024) में टाटा मोटर्स ने अपनी पहली कूपे एसयूवी (Coupe SUV) को ग्लोबल ऑटो एक्सपो में पेश किया था. इस नई कूपे एसयूवी कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा. ये इंजन 260 Nm का मैक्सिमम टॉर्क और 115 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करेगा. इस कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. साथ में ऐसा माना जा रहा है कि सेफ्टी के लिहाज से इस कार में 360 डिग्री कैमरा मिल सकता है. ऑटो एक्सपो में शोकेस के दौरान इस कार के फ्रंट में IRVM के नीचे कैमरा दिखाई दिया, जिससे लगता है कि कार में 360 डिग्री कैमरा या ADAS फीचर मिल सकता है.
Hyundai Creta N Line
ह्युंदै की इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है. कंपनी इस कार को 11 मार्च को लॉन्च कर सकती है. इस कार में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. ये इंजन 106 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 253 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा.
Hyundai Alcazar Facelift
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Hyundai की एक और कार इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है. कंपनी अपनी दमदार एसयूवी अल्कॉजार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है. इस कार को सबसे पहले साल 2021 में लॉन्च किया था. नई फेसलिफ्ट कार में डुअल 10.25 इंच स्क्रीन का सेटअप मिल सकता है. इसके अलावा फेसलिफ्ट वर्जन है तो इंजन स्पेसिफिकेशन्स में शायद ही कोई बदलाव हो. इसके अलावा सेफ्टी के लिहाज से ADAS फीचर भी मिल सकता है.
Mahindra XUV300 Facelift
इसी साल महिंद्रा अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है. हालांकि कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. बदलाव की बात करें तो नई कार में सनरूफ देखने को मिल सकती है. नए मॉडल में 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दोनों ही ऑप्शन मिल सकते हैं.
Mahindra Thar 5-Door
बता दें कि महिंद्रा की थार 3-डोर पहले से ही मार्केट में तहलका मचा रही है. इस कार को लोगों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब इस कार की सफलता को देखते हुए कंपनी थार 5-डोर को लाने की तैयारी कर रही है. इस कार को भी टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है. मार्केट में इस कार के मुकाबले की बात करें तो ये कार सीधे तौर पर Maruti Suzuki Jimni और Upcoming Force Gurkha 5-Door से टक्कर ले सकती है.
10:36 AM IST