Baleno, Altroz को मिलेगी जबरदस्त टक्कर! जल्द आएगी नई Hyundai i20, कंपनी ने जारी किया Teaser, देखें वीडियो
Hyundai i20 Facelift Teaser: इस टीज़र वीडियो में गाड़ी थोड़ी ज्यादा स्पोर्टियर और शार्पर नजर आ रही है. नई गाड़ी में मौजूदा गाड़ी से अपडेटेड डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं, हालांकि गाड़ी में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
Hyundai i20 Facelift का नया टीज़र
Hyundai i20 Facelift का नया टीज़र
Hyundai i20 Facelift Teaser: साउथ कोरिया की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai बहुत जल्द अपनी दमदार और पॉपुलर i20 Facelift को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट किया. पोस्ट के जरिए कंपनी ने Hyundai i20 Facelift का नया टीज़र जारी किया है. इस टीजर में कंपनी ने नई गाड़ी का एक्सटीरियर और इंटीरियर को भी पेश किया है. इस टीज़र वीडियो में गाड़ी थोड़ी ज्यादा स्पोर्टियर और शार्पर नजर आ रही है. नई गाड़ी में मौजूदा गाड़ी से अपडेटेड डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं, हालांकि गाड़ी में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
कैसी होगी नई Hyundai i20 Facelift
वीडियो में देखने को मिल सकता है कि इस नई गाड़ी में रिवाइज्ड ग्रिल देखने को मिल सकता है, जो कि Hyundai Verna जैसा फील आ सकता है. इसके अलावा नई Hyundai i20 Facelift में रिवाइज्ड LED हैडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड LED DRL, 3D ब्रांड लोगो समेत थोड़े और बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इस नई कार में सनरूफ भी देखने को मिल सकती है.
Gear up to get your heart racing! The new Hyundai i20 is just around the corner. Are you excited?#Hyundai #HyundaiIndia #I20 #BornMagnetic #Iami20 #NewHyundaiI20 #ComingSoon #ILoveHyundai pic.twitter.com/pn8q1BHTQO
— Hyundai India (@HyundaiIndia) September 3, 2023
Hyundai i20 Facelift का एक्सटीरियर
Hyundai i20 Facelift में डुअल टोन एलॉय व्हील्स का नया डिजाइन मिल सकता है. गाड़ी में अपडेटेड Taillamps मिल सकते हैं. कंपनी ने जो टीज़र वीडियो जारी किया है, उसमें एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर की भी झलक दिखी है. इंटीरियर की बात करें तो स्पोर्टी सीट्स और केबिन में i20 Badging देखने को मिल सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नई कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी देखने को मिल सकता है. संभावित फीचर्स की बात करें तो Hyundai i20 Facelift में ADAS फीचर मिल सकता है. इसके अलावा लार्ज टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट कलस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:13 AM IST