राम मंदिर के दर्शन के लिए सरकार चलाएगी EV, Tata Motors की इस कार का होगा इस्तेमाल, जानें किराया
Ayodhya News: अयोध्या में जीरो कार्बन एमिशन युक्त ई-व्हीकल परिवहन सुविधा की जाएगी. यहां चार पहिया व चार पैसेंजर्स की सिटिंग कैपेसिटी वाली 15 ईवी प्लस ई-व्हीकल्स को एनरोल किया गया है. 6 जनवरी से अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरने वाले श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.
Image Source: ANI
Image Source: ANI
अयोध्या को जीरो कार्बन एमिशन युक्त ई-व्हीकल परिवहन सुविधा से लैस करने की प्रक्रिया भी जारी है. सीएम योगी की मंशा के अनुरूप इस दिशा में एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है. इस पर अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) ने कार्रवाई शु्रू कर दी है. इसके पहले पड़ाव में अयोध्या में चार पहिया व चार पैसेंजर्स की सिटिंग कैपेसिटी वाली 15 ईवी प्लस ई-व्हीकल्स को एनरोल किया गया है. इस प्रक्रिया में मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही निर्मित टाटा टिगोर ईवी कारों को तरजीह दी जा रही है.
ई-कार्ट सेवा से बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा
दूसरी ओर अयोध्या में चीनी कंपनी द्वारा निर्मित ई-कार्ट सेवा भी पिछले वर्ष हुए दीपोत्सव कार्यक्रम से ही जारी है, जिसकी सिटिंग कैपेसिटी 6 पैसेंजर्स की है और इसमें मुख्य तौर पर वृद्ध श्रद्धालुओं के हनुमानगढ़ी व श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर समेत अन्य तीर्थों पर यात्रा कराने की प्रक्रिया निरंतर जारी है. ऐसे में, अयोध्या में ईवी प्लस ई व्हीकल्स के संचालन में मंगलवार को एक नया अध्याय जुड़ गया. ADA द्वारा फिलहाल प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से इस सेवा का संचालन किया जा रहा है.
200 ई-वाहनों को तैनात करने की योजना
एक अधिकारी ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मकर संक्रांति (15 जनवरी) से 22 जनवरी के मध्य कलाकारों, पर्यटकों समेत बड़े स्तर पर वीवीआईपी मूवमेंट अयोध्या में प्रस्तावित है. ऐसे में, जीरो कार्बन एमिशन परिवहन को तरजीह देते हुए 200 ई-व्हीकल की फ्लीट को पूरी तरह से डिप्लॉय करने की योजना को क्रियान्वित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस क्रम में, एडीए द्वारा प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए ईवी परिवहन प्रक्रिया के अंतर्गत पैशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड माई ईवी प्लस नाम से कैब सर्विस प्रोवाइड कर रही है.
इस दिन से शुरू होगी सुविधा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के डायरेक्टर प्रशांत गर्ग ने बताया कि 6 जनवरी से अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरने वाले श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. यह सुविधा पूरे अयोध्या क्षेत्र में कार्य कर रही है तथा व्हाट्सऐप के जरिए फिलहाल इस सुविधा को एक्सेस किया जा सकता है. गर्ग के अनुसार, यह पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी बेस्ड सर्विस है, इसमें गूगल लोकेशन व गूगल मैप्स एक्सेस के जरिए सफर को सुगम व सुरक्षित बनाने पर फोकस किया जा रहा है.
कितना होगा किराया
फिलहाल, व्हाट्सऐप के जरिए 9799499299 नंबर पर कॉल करके इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है और जल्द ही इसे एडीए द्वारा बनाए जा रहे ऐप के जरिए सुचारू रूप से प्रयोग में लाया जा सकेगा, जो गूगल एंड्रॉयड स्टोर में भी उपलब्ध होगा. यह सर्विस लखनऊ से अयोध्या व अयोध्या से लखनऊ अपडाउन सेवा के रूप में भी शुरू हो चुकी है, इसके जरिए पैसेंजर्स एक ओर की यात्रा 3000 रुपए का शुल्क अदा करके कर सकेंगे. इसी प्रकार, अयोध्या में 0 से 10 किमी की यात्रा पर पैसेंजर्स को 250, 0 से 15 किमी की यात्रा पर 399, 0 से 20 किमी की यात्रा पर 499, 20 से 30 किमी की यात्रा पर 799 तथा 30 से 40 किमी की यात्रा पर पैसेंजर्स को 999 रुपए का शुल्क अदा करना होगा.
12:19 PM IST