टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) मोटर ने अपनी प्रीमियम हैचबैक गाड़ी ग्लांजा (Toyota GLANZA) के नए एडिशन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने एक बयान में कहा कि कस्टमर्स इस मॉडल को ऑनलाइन या डीलर के जरिए 11,000 रुपये का पेमेंट करके बुक कर सकते हैं. टीकेएम में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (बिक्री और रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा कि नई ग्लांजा उन लोगों के लिए है जो आधुनिक और किफायती विकल्प चाहते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

66,000 से ज्यादा ग्लांजा कारें बिकी हैं अब तक

टोयोटा ग्लांजा 2019 में बाजार में आई थी. अब तक कंपनी ने घरेलू बाजार में 66,000 से ज्यादा ग्लांजा कारें बेची हैं. कस्टमर नई ग्लांजा की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट toyotabharat.com पर जाकर भी कर सकते हैं. ग्लांजा का लुक मारुति की बलेनो जैसी है. माना जा रहा है कि कंपनी इसे इस साल कई सारे बदलाव के साथ लॉन्च करने वाली है. 

मॉडर्न और किफायती ऑप्शन वाली कार

टीकेएम (Toyota Kirloskar Motor) में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (बिक्री और रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा कि नई ग्लांजा उन लोगों के लिए है जो मॉडर्न और किफायती ऑप्शन चाहते हैं. नई Glanza में कंपनी सेफ्टी और दूसरी टेक्नोलॉजी पर खास फोकस किया है. सेफ्टी के मकसद से इसमें 6 एयरबैग होंगे. साथ में कंपनी वारंटी भी ऑफर करेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कॉम्पिटीशन तेज होने की संभावना

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में आने वाले समय में कॉम्पिटीशन तेज होने की संभावना है. मारुति ने भी हाल ही में अपने प्रीमियम हैचबैक बलेनो का 2022 मॉडल पेश किया है. इसके अलावा टाटा की ऑल्ट्रोज भी नई बलेनो को जोरदार टक्कर दे रही है. ग्लांजा को भी इस कार से मुकाबला करना होगा.