Toyota Kirloskar ने अपनी पॉपुलर सेडान कार Toyota Camry को लॉन्च कर दिया है. ये कार सेडान सेगमेंट में काफी पॉपुलर है और इसका नेक्स्ट जनरेशन इंडियन मार्केट में पेश कर दिया गया है. कंपनी ने Camry hybrid electric vehicle के तौर पर इस कार को पेश किया है. इसमें ईवी बैटरी और पेट्रोल इंजन दोनों का ही सपोर्ट मिलेगा. ये नई कार एडवांस्ड 5th जनरेशन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है. भारत के सभी शोरूम में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 48 लाख रुपए है. इस कार में बैटरी और इंजन दोनों का ही पावरट्रेन मिलेगा. कंपनी ने कार में कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. इस खबर में जानें कि नई Camry में कस्टमर को क्या कुछ नया मिलने वाला है?

Toyota Camry में पावरफुल इंजन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार में 2.5 लीटर का डायनैमिक फोर्स इंजन दिया गया है. ये इंजन 3200 आरपीएम पर 221 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कार में स्पोर्ट, इको और नॉर्मल मोड मिलेंगे. साथ में लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो 230 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है. माइलेज की बात करें तो ये कार 25.49 km/l का माइलेज दे सकती है. 

Toyota Camry का इंटीरियर 

इस कार का इंटीरियर काफी प्रीमियम और लग्जीरियस है. कार में स्पेशियस केबिन मिलता है. येलो ब्राउन सॉफ्ट लैदर का सपोर्ट, फ्रंट कंसोल बॉक्स पियानों फिनिश के साथ आता है. कार में 12.3 इंच का मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले और 12.3 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. साथ में मूनरुफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, JBL Audio System के 9 स्पीकर्स, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो समेत कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. 

नई कैमरी का एक्सटीरियर डिजाइन

एक्सटीरियर की बात करें तो कार का ग्रिल Low nose के साथ दिया है. स्पोर्टी लुक बनाने के लिए बॉडी साइड और रियर डिजाइन को एग्रेसिव किया गया है. LED Headlights के साथ सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लाइट, नए तरीके से डिजाइन किए गए एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. हालांकि कार में कई सारे नए सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. 

कंपनी ने जानकारी दी कि इस कार में 9 एयरबैग्स (front driver & passenger, front side, rear side, curtain shield, driver knee), 360 पैनारॉमिक रियर व्यू मॉनिटर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 3 प्वाइंट सीटबेल्ट, ISOFIX और व्हीकल स्टेबिलिटी और ट्रैक्शन कंट्रोल समेत कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. कार में Toyota Safety Sense 3.0 (TSS 3.0) दिया गया है.