EV ओनर्स के लिए खुशखबरी! ₹12/यूनिट के भाव पर चार्ज करें अपनी गाड़ी, यहां मिलेगी सुविधा
Electric Vehicle Charging Stations: टोरेंट पावर ने हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में 4 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं. कंपनी ने पब्लिक चार्जिंग स्टेशन को इंस्टॉल किया है. इससे अहमदाबाद में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने में आसानी होगी.
Electric Vehicle Charging Stations: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है. मौजूदा समय में ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के साथ-साथ ग्राहक भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर अपना रुख बदल रहे हैं. लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है. इसके लिए जगह-जगह पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle Charging Stations) लगाए जा रहे हैं. हाल ही में देश की लीडिंग इलेक्ट्रिक यूटिलिटी कंपनी टोरंट पावर लिमिटेड (Torrent Power Ltd) ने बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने हाल ही में 4 चार्जिंग स्टेशन को इंस्टॉल किया है.
अहमदाबाद में लगाए 4 EV स्टेशन
टोरेंट पावर ने हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में 4 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं. कंपनी ने पब्लिक चार्जिंग स्टेशन को इंस्टॉल किया है. इससे अहमदाबाद में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने में आसानी होगी. कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने के लिए 12 रुपए प्रति यूनिट का भाव तय किया है. यानी कि एक यूनिट चार्ज करने के लिए आपको यहां 12 रुपए देने होंगे. बता दें कि ये शहर में सबसे कम है.
ये भी पढ़ें: FAME II : Hero Electric, Okinawa समते 7 EV दोपहिया कंपनियों से ₹469 करोड़ वसूलेगी सरकार, जानिए क्या है मामला
सूरत में जल्द लगेंगे स्टेशन
TRENDING NOW
इसके अलावा कंपनी सूरत में भी 2 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को लगाएगी. इसके अलावा आने वाले समय में दूसरे शहरों को भी जोड़ा जाएगा. बता दें कि Torrent Power ने अहमदाबाद के प्रहलादनगर में 4 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को खोला है.
इन 4 जगहों पर लगाए गए स्टेशन
- प्रहलादनगर - प्रहलादनगर गार्डन के पास
- नरनपुरा - टोरेंट पावर नरनपुरा ऑफिस
- ड्राइव-इन रोड - सौरभ सोसाइटी के पास
- रायपुर - रायपुर दरवाजा स्टैंड के उलट
SIEMENS के साथ किया करार
बता दें कि Torrent Power ने SIEMENS के साथ करार किया है. इस कंपनी के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क को डेवलेप करेगी. कंपनी ने 60kw DC फास्ट चार्जर्स के 3 चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं और एक 22kw AC चार्जर लगाया है. DC चार्जर एक साथ 2 व्हीकल को चार्ज कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:25 AM IST