गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु नहीं, इस राज्य की सरकार कर रही Tesla से बात, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट
Tesla in India: तेलंगाना के उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला का राज्य में संयंत्र स्थापित करने के मसले पर सरकार की चर्चा चल रही है.
Tesla in India: हाल ही में देश में चीनी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी BYD (Build Your Dream) ने इलेक्ट्रिक सेडान कार को लॉन्च किया था. इस कार के लॉन्च और 200 यूनिट्स से ज्यादा बुकिंग के बाद अब भारतीय ऑटो बाजार में एक और बड़ा प्लेयर आने वाला है. लंबे समय से जिस इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी का इंतजार हो रहा था, वो इस साल तक भारत में आ सकती है. हम बात कर रहे हैं Tesla की. फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने में टेस्ला की एक टीम भारत का दौरा करेगी. बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla की गाड़ियां बहुत जल्द भारत में भी दौड़ेंगी.
2-3 बिलियन डॉलर का निवेश
टेक अरबपति एलॉन मस्क अंततः देश में 2-3 अरब डॉलर (16-25 हजार करोड़ रुपए) का ईवी संयंत्र स्थापित करने के लिए संभावित स्थान की तलाश के लिए विशेषज्ञों की एक टीम भेज रहे हैं. रिपोर्टों में कहा गया है कि टेस्ला के सीईओ के दिमाग में सबसे ऊपर तीन राज्य हैं - गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु - जिनके पास ईवी बुनियादी ढांचा है, साथ ही बंदरगाह भी हैं, जो इलेक्ट्रिक कार की दिग्गज कंपनी के लिए "कारों का निर्यात करना" आसान बनाते हैं.
तेलंगाना सरकार की लगातार बातचीत
तेलंगाना के उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला का राज्य में संयंत्र स्थापित करने के मसले पर सरकार की चर्चा चल रही है. श्रीधर बाबू ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि दिसंबर, 2023 से राज्य सरकार वैश्विक दिग्गज कंपनियों के निवेश अवसरों पर सक्रिय रूप से ध्यान दे रही है और इस क्रम में टेस्ला की भारत में योजनाबद्ध निवेश पहल पर भी नजर रखी जा रही है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
उन्होंने कहा कि हम भारत में टेस्ला की नियोजित निवेश पहल का अध्ययन और निगरानी कर रहे हैं. हम पिछले कुछ समय से टेस्ला को तेलंगाना में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं... हमारी टीम टेस्ला के साथ तेलंगाना में अपना संयंत्र स्थापित करने के लिए सभी प्रयास करके बातचीत और चर्चा जारी रखे हुए है.
पीएम मोदी और मस्क की मुलाकात
मस्क को टेस्ला गीगाफैक्ट्री स्थापित करने और बाकी दुनिया में ईवी निर्यात करने के लिए भारत को अपने अगले बड़े गंतव्य के रूप में देखने के लिए मनाने में पीएम मोदी के लगातार प्रयासों का श्रेय जाता है. पिछले साल जून में पीएम मोदी ने अमेरिका में मस्क से मुलाकात की थी और विभिन्न क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी को सुलभ और किफायती बनाने के उनके प्रयासों की सराहना की थी.
₹20 लाख की कार ला सकती है टेस्ला
प्रधानमंत्री ने मस्क को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में निवेश के लिए भारत में अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया. प्रधानमंत्री से मिलने के बाद मस्क ने भारत में अपनी आपूर्ति श्रृंखला पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने की खोज शुरू कर दी, जिससे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें तैयार की जा सकें, जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से भी शुरू हो सकती है.
01:10 PM IST