Tata Punch iCNG की प्री-बुकिंग शुरू, लॉन्च से पहले कुछ डीलरशिप ने दी बड़ी सौगात
Tata Punch iCNG Pre-Booking: कुछ डीलरशिप अन-औपचारिक तौर पर इस कार की बुकिंग को शुरू कर दिया है. बता दें कि 21000 रुपए के टोकन मनी के जरिए आप इस कार की बुकिंग कर सकते हैं.
Tata Punch iCNG Pre-Booking: टाटा मोटर्स बहुत जल्द अपनी दमदार एसयूवी Tata Punch का सीएनजी वर्जन लॉन्च करने वाली है. इसी महीने में इस कार के लॉन्च होने की संभावना है. हालांकि Tata Punch iCNG वर्जन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है. ये प्री-बुकिंग कुछ डीलरशिप पर ही शुरू की गई है और कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी बुकिंग को शुरू नहीं किया है. कुछ डीलरशिप अन-औपचारिक तौर पर इस कार की बुकिंग को शुरू कर दिया है. बता दें कि 21000 रुपए के टोकन मनी के जरिए आप इस कार की बुकिंग कर सकते हैं. बता दें कि टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो के दौरान इस कार की पहली बार झलक दिखाई थी.
Tata Punch iCNG में मिलेगी ये टेक्नोलॉजी
बता दें कि Tata Altroz iCNG की तरह इस कार में भी आपको ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी मिलेगी. यानी कि इस कार में सीएनजी गैस के दो छोटे-छोटे सिलेंडर मिलेंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार की आधिकारिक बुकिंग को शुरू नहीं किया है. लेकिन कुछ डीलरशिप पर ये मॉडल आना शुरू हो गया है.
Tata Punch iCNG में क्या होगा खास
ये कंपनी पहली माइक्रो SUV होगी, जो ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ आएगी. इस कार के कार्गो में 30 लीटर के 2 छोटे-छोटे सिलेंडर दिए जाएंगे. बता दें कि इस कार में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इस कार में भी ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा कार में सनरूफ भी मिलेगी.
Tata Punch iCNG की कीमत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ऐसा माना जा रहा है कि टाटा पंच सीएनजी की कीमत पेट्रोल वर्जन से 50000-60000 रुपए ज्यादा हो सकती है. ये कार फेस्टिव सीजन के दौरान भारतीय बाजार में दस्तक देने को तैयार है. बता दें कि Tata Punch iCNG का सीधा मुकाबला Hyundai Exter CNG के साथ हो सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:17 AM IST