Tata ने अनवील कर दी Nexon.ev Facelift, लुक और डिजाइन ने बनाया दीवाना; इस दिन से शुरू होगी बुकिंग
Tata Nexon.ev Facelift Unveiled: डिजाइन के मामले में ये कार काफी फ्यूचुरस्टिक लगती है. इसका डिजाइन और लुक आपको दीवाना बना सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है.
Tata Nexon.ev Facelift Unveiled: टाटा मोटर्स ने कार पोर्टफोलियो को और भी ज्यादा डायवर्सिफाइ और बेहतरीन बनाने के लिए हाल ही के दिनों में 2 कार को अनवील किया है. पहली कार है Tata Nexon Facelift और दूसरी कार है Tata Nexon.ev Facelift. कंपनी ने 7 सिंतबर को इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर से पर्दा उठा दिया है. डिजाइन के मामले में ये कार काफी फ्यूचुरस्टिक लगती है. इसका डिजाइन और लुक आपको दीवाना बना सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है. कंपनी 14 सितंबर को Tata Nexon Facelift और Tata Nexon.ev Facelift की कीमत जारी करेगी.
इस दिन से शुरू होंगी बुकिंग्स
अगर आप इस कार को बुक करना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग विंडो 9 सितंबर से खुल रही हैं. 9 सितंबर 2023 को सुबह 8 बजे से इस कार का बुकिंग विंडो खुल जाएगी. इस कार को 21000 रुपए की टोकन मनी के जरिए बुक करा सकते हैं. हालांकि कंपनी 14 सितंबर को इसकी कीमत का खुलासा करेगी.
A new chapter of electric mobility has been unveiled. Its design, innovation, tech, safety, comfort and performance redefined. And we have one word for all of that. Game-changer. Register your interest: https://t.co/2pN08vIWum#Gamechanger #AllNewNexonev #TATAev #MoveWithMeaning pic.twitter.com/xnfxWY71rV
— TATA.ev (@Tataev) September 7, 2023
Tata Nexon.ev का डिजाइन
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर जानकारी दी. पोस्ट में बताया कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का एक नया चैप्टर खुल चुका है. इस कार के डिजाइन, इनोवेशन, टेक, सेफ्टी,कंफर्ट और परफॉर्मेंस को रिडिफाइन किया गया है. कंपनी ने इस कार को गेम चेंजर बताया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने इस कार का डिजाइन काफी फ्यूचुरस्टिक बनाया है. कार में स्मार्ट डिजिटल DRLs दिए गए हैं. कंपनी ने कार में R16 एलॉय व्हील्स दिए हैं. इसके अलावा सबसे खास बात ये है कि इस कार में हिडन वाइपर दिए गए हैं. इंटीरियर की बात करें तो कार में 2 स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिए हैं. कार में डिजिटल कंट्रोल भी दिए गए हैं.
Tata Nexon.ev की रेंज, स्पीड
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार की सर्टिफाइड रेंज 465 किलोमीटर तय की गई है. ये कार 8.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. ये कार 10-80 फीसदी की चार्जिंग 56 मिनट में पूरी कर लेती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:05 PM IST