Nexon.ev Facelift का है इंतजार! ग्लोबल अनवील की डेट आई सामने, पहली वाली से कितनी होगी अलग
Nexon.ev Facelift To be Unveil Tomorrow: कंपनी Nexon.ev के फेसलिफ्ट वर्जन को भी साथ में लॉन्च करेगी. हालांकि 7 सिंतबर को टाटा मोटर्स (Tata Motors) पहले इस कार को ग्लोबल स्तर पर अनवील करेगी.
Nexon.ev Facelift वर्जन होगी अनवील
Nexon.ev Facelift वर्जन होगी अनवील
Nexon.ev Facelift To be Unveil Tomorrow: टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में 2 बड़े लॉन्च करने वाली है. 14 सितंबर को कंपनी हाल में अनवील की Nexon Facelift को लॉन्च करेगी. इस दिन कंपनी इस कार की कीमत पर से पर्दा उठाएगी. लेकिन इसके अलावा कंपनी Nexon.ev के फेसलिफ्ट वर्जन को भी साथ में लॉन्च करेगी. हालांकि 7 सिंतबर को टाटा मोटर्स (Tata Motors) पहले इस कार को ग्लोबल स्तर पर अनवील करेगी. कल यानी 7 सितंबर को इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर से पर्दा उठेगा और साथ में दूसरे फीचर्स को लेकर भी जानकारी दी जाएगी. लेकिन 14 सितंबर को दोनों ही कार (Tata Nexon Facelift और Tata Nexon.ev Facelift) को लॉन्च किया जाएगा और कीमत की जानकारी मिलेगी.
Tata Nexon.ev Facelift का कैसा होगा डिजाइन
कंपनी ने TATA.ev के X प्लेटफॉर्म से एक टीज़र वीडियो जारी किया. इस टीज़र वीडियो में कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की हल्की सी झलक देखने को मिल रही है. कार के एक्सटीरियर में हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. टीज़र में दिखाई गई वीडियो में कार का कलर प्योर ग्रे दिखाई दे रहा है.
All-new Nexon.ev I 2 days to go I 07.09.23 at 9 PM IST.
— TATA.ev (@Tataev) September 5, 2023
Built to change the game.
Register your interest: https://t.co/2pN08vJujU
Witness it live: https://t.co/51MVoS8awb#SaveTheDate#Gamechanger #AllNewNexonev #TATAev #MoveWithMeaning pic.twitter.com/zSH1SXGePh
कार के फ्रंट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. कार में LED DRL का नया सेट देखने को मिल सकता है. बोनट पर LED बार के साथ कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी. LED हैडलाइट्स भी अपडेटेड हो सकती हैं, ग्रिल में बदलाव देखने को मिल सकता है और बीच टाटा मोटर्स का लोगो लगा हो सकता है.
Tata Nexon.ev का एक्सटीरियर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस कार के रियर में LED टेललाइट्स् मिल सकती हैं और साथ कनेक्टिंग LED BAR मिल सकता है. Nexon Facelift SUV की तरह इस कार में भी टेललाइट्स में भी सिक्वेंशियल पैटर्न देखने को मिल सकता है. कार में रिडिजाइन एलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स मिल सकता है.
Tata Nexon.ev का इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन यूनिट मिल सकता है. ऐसी संभावना है कि इस कार में टू स्पॉक व्हील स्टीयरिंग मिल सकता है. हालांकि बैटरी पैक में कुछ खासा बदलाव नहीं देखने को मिल सकता. कार में 30.2 किलोवॉट की बैटरी मिलेगी, सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर चलेगी. जबकि इससे बड़ी 40.5 किलोवॉट वाली बैटरी 453 किलोमीटर की रेंज देती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:28 PM IST