Tata Motors का जबरदस्त धमाका, एक दिन में पेश किए 21 नए कॉमर्शियल व्हीकल
Tata Motors unveils 21 CV: टाटा मोटर्स ने गुरुवार को 21 नए कॉमर्शियल व्हीकल्स को पेश किया.
Tata Motors unveils 21 CV: टाटा मोटर्स ने गुरुवार को ट्रकों और बसों सहित 21 नए कॉमर्शियल व्हीकल्स (Tata Motors Commercial Vehicles) को पेश किया. ये व्हीकल कार्गो समेत सभी सेक्टर में ट्रांसपोर्टेशन की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगी.
इन सेगमेंट में लॉन्च किया व्हीकल
Tata Motors ने मिडियम और हेवी कॉमर्शियल व्हीकल (M&HCV) सेगमेंट में सात प्रोडेक्ट्स और सीएनजी पावरट्रेन के साथ इंटरमिडियेट और लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (4-18 tonne GVW) सेगमेंट में पांच प्रोडक्ट्स को पेश किया.
We’re thrilled to announce the unveil of 21 new vehicles, a historic moment for us & a redefining one for our customers. Bigger, better & more profitable CV across categories, to drive your business in the direction of success. Join us at 5 pm today.
— Tata Motors (@TataMotors) October 28, 2021
#TataMotorsBS6Trucks pic.twitter.com/uTJ2jtc44z
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा कंपनी (Tata Motors) ने दूरस्थ इलाकों तक डिस्ट्रीब्यूशन को सुधारने और ऑपरेशनल कॉस्ट को कम करने के लिए चार नए LCV (लाइट कॉमर्शियल व्हीकल) को पेश किया. इसमें पेट्रोल इंजन के साथ Ace और ई-कॉमर्स डिस्ट्रीब्यूशन की बढ़ती जरूरतों के लिए विंगर कार्गो शामिल हैं.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) न इंट्रा सिटी ट्रांसपोर्टेशन के लिए बसों सहित पांच कॉमर्शियल व्हीकल्स को भी पेश किया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
देश की इकोनॉमी को पहिया देगी टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, गिरीश वाघ ने कहा, "भारतीय इकोनॉमी को शक्ति देने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, कन्ज्यूमर खपत और ई-कॉमर्स को निर्बाध रूप से चलाने के लिए ट्रासपोर्टेशन का लगातार चलते रहना आवश्यक है. कॉमर्शियल व्हीकल में अग्रणी होने के नाते, हम स्मार्ट, भविष्य के लिए तैयार प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के ऑफर्स ग्राहकों को देना जारी रखेंगे."
उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) आज जिन 21 नए व्हीकल को पेश कर रही है, उन्हें देश की इकोनॉमी की सभी जरूरतों और ट्रांसपोर्टेशन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है.
06:35 PM IST