Tata की इस कार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! बनी देश की नंबर-1 सेलिंग कार, Maruti को पछाड़ा
लंबे समय से देश में मारुति सुजुकी की कार (Maruti Suzuki Car) बेस्ट सेलिंग कार में रहा करती थी और कंपनी का कार ही टॉप सेलिंग का खिताब अपने नाम करती थीं लेकिन साल 2024 में ये उपलब्धि टाटा मोटर्स ने अपने नाम कर ली है.
देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Tata Motors ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. कंपनी की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Punch ने देश की बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस खिताब के साथ कार ने मारुति सुजुकी का 40 साल का टॉप सेलिंग कार बनने वाली कंपनी का भी खिताब छीन लिया है. बता दें कि लंबे समय से देश में मारुति सुजुकी की कार (Maruti Suzuki Car) बेस्ट सेलिंग कार में रहा करती थी और कंपनी का कार ही टॉप सेलिंग का खिताब अपने नाम करती थीं लेकिन साल 2024 में ये उपलब्धि टाटा मोटर्स ने अपने नाम कर ली है. टाटा मोटर्स की सब कॉम्पैक्ट एसयवूी टाटा पंच बीते साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है.
Tata Punch की बिकी इतनी यूनिट्स
टाटा मोटर्स की सबसे सस्ता कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच की साल 2024 में 202000 यूनिट्स बिकी हैं. जिसके साथ टाटा मोटर्स की ये कार नंबर-1 सेलिंग कार बन गई है. इसके बाद मारुति सुजुकी की वैगनआर की सेल्स 190855 यूनिट्स की रही लेकिन मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) की सेल्स यूनिट 190091 रही.
चौथे नंबर पर भी मारुति सुजुकी की कार Maruti Brezza है और कंपनी ने इस कार की कुल 188160 यूनिट्स को बेचा है. इसके बाद पांचवें नंबर पर Hyundai Creta है, जिसकी कुल 186919 यूनिट्स को बेचा गया है. ये सेलिंग डाटा साल 2024 का है.
2021 में लॉन्च हुई थी Tata Punch
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा मोटर्स ने इस कार को साल 2021 में लॉन्च किया था और लॉन्च होने के पहले महीने में ही इस कार ने 10 हजार सेलिंग का आंकड़ा पार कर लिया था. इसके अलावा ये कार 2022 में टॉप-10 सेलिंग कार की लिस्ट में आ गई थी. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होकर 10.15 लाख रुपए तक जाती है.
40 साल पहले मारुति की 800 ने हिंदुस्तान मोटर्स की एंबेसडर को बिक्री के मामले में पछाड़ते हुए नंबर-1 सेलिंग कार का खिताब जीता था. इसके बाद से मारुति सुजुकी की स्विफ्ट, ऑल्टो जैसी गाड़ियों ने इस खिताब को बरकरार रखा लेकिन साल 2024 में टाटा पंच ने मारुति से ये उपलब्धि ले ली और देश की नंबर-1 सेलिंग कार बन गई.
09:05 AM IST