Tata Motors, M&M, KIA का बाजार में बढ़ा दबदबा; Maruti, Hyundai की घटी हिस्सेदारी: FADA
PV Retail Sales in FY23: मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) और हुंडई मोटर (HMI) की बाजार हिस्सेदारी FY23 में इससे पिछले साल के मुकाबले घटी है. टाटा मोटर्स (Tata Motors), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और किआ इंडिया (KIA India) का मार्केट शेयर बढ़ा है.
(Representational)
(Representational)
PV Retail Sales in FY23: देश में पैसेंजर व्हीकल्स की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) और हुंडई मोटर (HMI) की बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2022-23 में इससे पिछले साल के मुकाबले घटी है. दूसरी ओर टाटा मोटर्स (Tata Motors), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और किआ इंडिया (KIA India) का मार्केट शेयर बढ़ा है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है.
FADA की रिटेल सेल्स के आंकड़ों के मुताबिक, मारुति सुजुकी की खुदरा बिक्री वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 14,79,221 यूनिट रही. वित्त वर्ष 2021-22 में खुदरा बिक्री 12,39,688 रही थी. हालांकि इस दौरान MSI की बाजार हिस्सेदारी 42.13 फीसदी से घटकर 40.86 फीसदी रही. इससे पहले, MSI ने कहा था कि बीते वित्त वर्ष में इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट्स की कमी से करीब 3.8 लाख यूनिट्स के ऑर्डर पेंडिंग हुए. इसी तरह, हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की खुदरा बिक्री समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 5,25,088 यूनिट रही। हालांकि इस दौरान इसकी बाजार हिस्सेदारी 16.28 फीसदी से घटकर 14.51 फीसदी पर आ गई.
Tata Motors ने दिखाया दम
फाडा के आंकड़ों के मुताबिक, Tata Motors की बाजार हिस्सेदारी बीते वित्त वर्ष में 11.27 फीसदी से बढ़कर 13.39 फीसदी (YOY) हो गई. इस दौरान इसकी पैसेंजर व्हीकल्स की खुदरा बिक्री भी 3,31,637 यूनिट से बढ़कर 4,84,843 यूनिट हो गई. फाडा के मुताबिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले वित्त वर्ष में 3,23,691 पैसेंजर व्हीकल्स बेचे. वित्त वर्ष 2021-22 में इसने 1,99,125 यूनिट बेचे थे. वहीं इसकी बाजार हिस्सेदारी पिछले वित्त वर्ष में 6.77 फीसदी से बढ़कर 8.94 फीसदी हो गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आंकड़ों के मुताबिक, किआ इंडिया की बाजार हिस्सेदारी भी बीते वित्त वर्ष में 5.3 फीसदी से बढ़कर 6.42 फीसदी हो गई. इस दौरान कंपनी की खुदरा बिक्री भी 1,56,021 यूनिट से बढ़कर 2,32,570 यूनिट हो गई. इसी तरह अन्य वाहन कंपनियां…टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन समूह की भी बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़ी है. फाडा ने देश भर के 1,434 आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों) में से 1,349 से रजिस्ट्रेशन डाटा जुटाए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:59 AM IST