Hero Moto Corp से Tata Motors तक, दिग्गज ऑटो कंपनियों के लिए कैसा रहा फरवरी,जानिए कितनी हुई बिक्री
Auto Companies Sales: दिग्गज ऑटो कंपनियों द्वारा फरवरी के सेल्स और एक्सपोर्ट के आंकड़े जारी कर दिए हैं. होंडा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत कई ऑटो कंपनियों की बिक्री में उछाल आया है. जानिए ऑटो कंपनियों के लिए कैसा रहा फरवरी का महीना.
Auto Companies Sales: दिग्गज ऑटो कंपनियों द्वारा फरवरी महीने के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. ज्यादातर ऑटो कंपनियों की बिक्री के आंकड़ों में वृद्धि दर्ज की गई है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की फरवरी में कुल बिक्री 86 प्रतिशत का बड़ा उछाल आया है. इसके अलावा निर्यात के आंकड़ों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. होंडा के अलावा बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की फरवरी में कुल बिक्री 24% बढ़ी है.
Honda Motorcycles Sales: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री में आया बड़ा उछाल, निर्यात भी बढ़ा
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की फरवरी में कुल बिक्री 86 प्रतिशत बढ़कर 4,58,711 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल फरवरी में 2,47,195 इकाइयों की बिक्री की थी. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू थोक बिक्री बढ़कर 4,13,967 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 2,27,084 इकाई थी. पिछले महीने निर्यात बढ़कर 44,744 इकाई हो गया, जो पिछले साल के समान महीने में 20,111 इकाई था.
Bajaj Auto Sales: बजाज ऑटो की बिक्री में आया 24 फीसदी का उछाल
बजाज ऑटो की फरवरी में कुल बिक्री 24% बढ़कर 3.46 लाख यूनिट (YoY) हो गई है. दो पहियां गाड़ियों की बिक्री 25% बढ़कर 2.94 लाख यूनिट (YoY) हो गई है. कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री 16% बढ़कर 51,978 यूनिट (YoY) हो गई है. बजाज ऑटो का एक्सपोर्ट 10% बढ़कर 1.39 Lk यूनिट (YoY) हो गया है. इसके अलावा फरवरी में आईकर व्हीकल की कुल बिक्री 6% घटकर 17,464 यूनिट (YoY) हो गई है. घरेलू बिक्री 6% घटकर 16,451 यूनिट (YoY) हो गई है.
Mahindra and Mahindra Companies Sales: महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में आया 24 फीसदी का उछाल
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
- महिंद्रा एंड महिंद्रा का फरवरी में कुल एक्सपोर्ट 1539 यूनिट रहा.
- महिंद्रा एंड महिंद्रा कुल बिक्री 24% बढ़कर 72,923 यूनिट हो गई.
- महिंद्रा एंड महिंद्रा कुल पैसेंजर्स व्हीकल्स की बिक्री 40% बढ़कर 42,401 यूनिट है.
- महिंद्रा एंड महिंद्रा के कुल कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 9.5% बढ़कर 22,825 यूनिट है.
- कंपनी के कुल ट्रैक्टर बिक्री 16% घटकर 21,672 यूनिट है.
- महिंद्रा एंड महिंद्रा के घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 18% घटकर 20,121 यूनिट हो गई है.
Tata Motors Sales: 8.4 फीसदी बढ़ी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री, कॉमर्शियल व्हीकल की सेल्स में आई गिरावट
- टाटा मोटर्स की फरवरी में कुल बिक्री 8.4% बढ़कर 86,406 यूनिट (YoY) है.
- फरवरी में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 4% घटकर 35,085 यूनिट (YoY)
- फरवरी में घरेलू बिक्री 9% बढ़कर 84,834 यूनिट (YoY)
- पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 19% बढ़कर 51,321 यूनिट (YoY) हो गई है.
TVS Motors Sales: टीवीएस मोटर्स के एक्सपोर्ट में आया 85 फीसदी का उछाल
- TVS मोटर्स का एक्सपोर्ट 85% बढ़कर 98,856 यूनिट (YoY) हो गया है.
- कुल बिक्री 33% बढ़कर 3.68 लाख यूनिट हो गई है.
- दो पहिया वाहनों की बिक्री 34% बढ़कर 3.58 लाख यूनिट है.
- इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री 16% बढ़कर 17,959 यूनिट है.
- मोटरसाइकिल बिक्री 46% बढ़कर 1.84 लाख यूनिट है.
- तीन पहिया वाहनों की बिक्री 16% बढ़कर 10,614 यूनिट (YoY) है.
Maruti Sales : फरवरी में 68 फीसदी तक बढ़ा मारुति का कुल एक्सपोर्ट
- फरवरी में मारुति का एक्सपोर्ट 68% बढ़कर 28,927 यूनिट हो गया है.
- कुल बिक्री 15% बढ़कर 1.97 लाख यूनिट (YoY) है.
- घरेलू बिक्री 8.7% बढ़कर 1.68 लाख यूनिट (YoY) है.
- पैसेंजर कार बिक्री 1.02 लाख से घटकर 86,890 यूनिट हो गई है.
- घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 1.47 लाख से बढ़कर 1.60 Lk यूनिट है.
फरवरी में अशोक लेलैंड की कुल बिक्री 6% घटकर 17,464 यूनिट (YoY) हो गई है. इसके अलावा घरेलू बिक्री भी 6 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. घरेलू बिक्री घटकर 16,451 यूनिट (YoY) हो गई है.
08:49 PM IST