Tata Motors की JLR का ब्रिटेन में बड़ा ऐलान, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए ₹1.5 लाख करोड़ करेगी निवेश
Tata Motors-JLR New Plan: जेएलआर के मुख्य कार्यकारी एड्रिएन मार्डेल ने कारोबार को सुदृढ़ करने की बात दोहरायी. कंपनी ने 2030 तक आधुनिक लग्जरी कार विनिर्माता के रूप में स्वयं को स्थापित करने का लक्ष्य रखा है.
Tata Motors की JLR ब्रिटेन में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए करेगी बड़ा निवेश
Tata Motors की JLR ब्रिटेन में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए करेगी बड़ा निवेश
Tata Motors-JLR New Plan: टाटा मोटर्स की जैगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने ब्रिटेन में इलेक्ट्रिक व्हीकल में निवेश को लेकर बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि अगले 5 साल में कंपनी ब्रिटेन में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 1.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी. कंपनी ने कहा है कि वह अपनी औद्योगिक क्षमता बढ़ाने, नए मॉडल पेश करने और अपनी श्रेणी में प्रौद्योगिकी बढ़ाने के लिए अगले पांच वर्ष में 15 अरब पाउंड का निवेश करेगी. कंपनी ने कहा कि हेलेवुड स्थित उसका संयंत्र पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक रूप से उत्पादन इकाई होगा. इसकी अगली पीढ़ी के मध्यम आकार के एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) ढांचा, विद्युतीकृत मॉड्यूलर ढांचा (ईएमए) अब पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगा.
2030 तक रखा ये लक्ष्य
जेएलआर के मुख्य कार्यकारी एड्रिएन मार्डेल ने कारोबार को सुदृढ़ करने की बात दोहरायी. कंपनी ने 2030 तक आधुनिक लग्जरी कार विनिर्माता के रूप में स्वयं को स्थापित करने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा नए हाउस ऑफ ब्रांड्स के साथ मॉडर्न लक्ज़री विज़न को डिलीवर करने पर फोकस रहेगा. नेक्ट जेनरेशन mid-size SUVs की बनावट पूरी इलेक्ट्रिक होगी.
🚘Tata Motors की JLR (JAGUAR land rover) अगले 5 साल में ब्रिटेन में EV पर करेगी ₹1.5 लाख करोड़ से ज्यादा का बड़ा निवेश... halewood प्लांट को पूरी तरह इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने की योजना... #ElectricVehicles #TataMotors #EVs
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 20, 2023
LIVE- https://t.co/jdv7Bswbti pic.twitter.com/NYwg9lqMlU
जैगुआर करेगी बिजनेस का विस्तार
मॉर्डन लग्जरी इलेक्ट्रिक में जैगुआप एक 4-डोर GT होगी. इसके अलावा कंपनी CASTLE BROMWICH साइट के अलग विकल्पों और संभावनाओं की तलाश कर रही है. कैसल ब्रोमविच में JLR की स्टैम्पिंग फैसिलिटीज का विस्तार किया जाएगा. FY25 तक नेट कैश पॉजिटिव और 2026 तक 10% से ज्यादा EBIT के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ाया जाएगा.
2025 तक इलेक्ट्रिक होगी JLR
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
कंपनी ने ऐलान किया है कि 2025 तक जैगुआर लैंड रोवर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जाएगी. कंपनी ने जानकारी दी कि वो 2.5 बिलियन पाउंड इलेक्ट्रिफिकेशन में निवेश करेगी. कंपनी पर खुद को इलेक्ट्रिक करने का प्रेशर इसलिए भी है क्योंकि चीन में कंपिटीशन तेजी से बढ़ रहा है और प्राइस कम करने का प्रेशर भी तेजी से बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: मार्केट में आई दमदार लग्जरी हाइब्रिड एसयूवी Lexus RX, कीमत - ₹95.80 लाख, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
बता दें कि प्रीमियम जर्मन प्रतिद्विंदी कंपनी मर्सिडीज और BMW ने चीन में कई इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस साल के अंत तक अकेले BMW ने 11 नए इलेक्ट्रिक मॉडल लाने का वादा किया है.
2018 में JLR ने लॉन्च की थी EV
बता दें कि जैगुआर लैंड रोवर ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल 2018 में लॉन्च की थी, जिसका नाम है I-Pace. लेकिन इसके बाद से कंपनी ने जीरो एमिशन मॉडल्स को लॉन्च नहीं किया है. 2025 में कंपनी ने ऑल न्यू इलेक्ट्रिक Range Rover SUV को लॉन्च करने का ऐलान किया था.
04:46 PM IST