Tata की इस कंपनी के साथ Jaguar Land Rover ने मिलाया हाथ, टेक्नोलॉजी का मिलेगा फायदा
Tata Technologies & Jaguar Land Rover: डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए टाटा टेक्नोलॉजी के साथ करार किया है. बता दें कि जैगुआर लैंड रोवर अब टाटा टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का इस्तेमाल करने वाली है.
Tata Technologies & Jaguar Land Rover: टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जैगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने मंगलवार को टाटा टेक्नोलॉजी के साथ हाथ मिलाया है. कंपनी ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए टाटा टेक्नोलॉजी के साथ करार किया है. बता दें कि जैगुआर लैंड रोवर अब टाटा टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का इस्तेमाल करने वाली है. इस करार से जैगुआर लैंड रोवर की मैन्यूफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक, सप्लाई चेन, फाइनेंस और पर्चेजिंग मॉड्यूल्स को ट्रांसफॉर्म करेगी. इसके लिए टाटा टेक्नोलॉजी एंड टू एंड इंटीग्रेटेड एंटरप्राइजेज रिसॉर्सेज प्लानिंग (ERP) का इस्तेमाल करेगी.
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का मिलेगा फायदा
पहले चरण में जैगुआर लैंडर रोवर के यूके प्रोडक्शन फैसिलिटीज को शामिल किया गया है. इसके बाद धीरे-धीरे दुनिया की दूसरी फैसिलिटी को भी शामिल किया जाएगा. JLR के इंडस्ट्रियल ऑपरेशन्स एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर Barbara Bergmeier ने एक बयान में कहा कि टाटा टेक्नोलॉजी के साथ पार्टनरशिप से हमारे मुख्य ERP इंफ्रास्ट्रक्चर के ट्रांसफॉर्मेशन को डिलिवर करने में मदद मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा टाटा टेक्नोलॉजी के एमडी और सीईओ वॉरेन हैरिस ने कहा कि इस पार्टनरशिप से JLR और इनोवेटिव बनाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा न्यू-एज डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बाजार में तेजी के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
Tata Technologies का आने वाला है आईपीओ
बता दें कि करीब 19 साल बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. बता दें कि इससे पहले साल 2004 टाटा ग्रुप की दमदार कंपनी TCS का आईपीओ आया था. अब 19 साल बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ आने वाला है.
टाटा टेक्नोलॉजीज टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है और कंपनी ने 09 मार्च को सेबी के पास DRHP फाइल किया था. OFS के 9.57 करोड़ शेयर (23.6%) बेचे जाएंगे. इसमें 8,11,33,706 इक्विटी शेयर टाटा मोटर्स लिमिटेड के रहेंगे. इसके अलावा 97,16,853 शेयर एल्फा टीसी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के रहेंगे. वहीं 48,58,425 शेयर टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड (I) के रहेंगे.
05:03 PM IST