Tata Motors ग्रुप का ग्लोबल स्तर पर बोलबाला! Q1 में बेची तीन लाख से ज्यादा यूनिट्स
Tata Motors Global Sales: कंपनी की वैश्विस सेल्स में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. बता दें कि टाटा मोटर्स के पास ब्रिटिश कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जेएलआर का भी स्वामित्व है.
Tata Motors Global Sales: ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां पहली तिमाही की सेल्स की जानकारी साझा कर रही हैं. इसी सिलसिले में टाटा मोटर्स ने अपनी वैश्विक सेल्स का आंकड़ा भी जारी कर दिया है. कंपनी की वैश्विस सेल्स में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. बता दें कि टाटा मोटर्स के पास ब्रिटिश कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जेएलआर का भी स्वामित्व है. टाटा मोटर्स की चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कुल वैश्विक बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 3,29,847 इकाई हो गई. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 3,22,159 वाहन बेचे थे.
सालाना आधार पर घटी सेल्स
टाटा मोटर्स ने सोमवार को बयान में कहा कि पहली तिमाही में यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री एक साल पहले की तुलना में एक प्रतिशत घटकर 1,38,682 इकाई रह गई. अप्रैल-जून तिमाही में जगुआर लैंड रोवर की बिक्री 97,755 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना पांच प्रतिशत अधिक है.
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सभी टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहनों तथा टाटा देवू श्रृंखला की वैश्विक थोक बिक्री 93,410 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में छह प्रतिशत अधिक है.
Tata Motors की घरेलू सेल्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा मोटर्स की सेल्स का आंकड़ा देखें कुल घरेलू बिक्री में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जून 2024 में कंपनी ने 74,147 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि जून 2023 में 80,383 यूनिट्स को बेचा था. इसके अलावा बीएनपी पारिबा की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर घटा है लेकिन एमजी मोटर का मार्केट शेयर बढ़ा है.
04:41 PM IST