Tata Motors ने पेश किया Altroz का XM+ वेरिएंट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
नई Tata Altroz XM+ कार में 17.78 सेंटीमीटर टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है. यह एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट को सपोर्ट करता है.
Altroz का XM+ वेरिएंट की सीधी टक्कर 5 नवंबर को लॉन्च हुई Hyundao i20 2020 से होगी. (Tata Motors)
Altroz का XM+ वेरिएंट की सीधी टक्कर 5 नवंबर को लॉन्च हुई Hyundao i20 2020 से होगी. (Tata Motors)
वाहन बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार ऑल्टरोज (Altroz) का एक्सएम प्लस वेरिएंट (Altroz XM+ लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 6.60 लाख रुपये है. इस नए वेरिएंट में कई खास फीचर्स हैं. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में इस लॉन्च किया था और कार को कस्टमर्स की तरफ से मिले भरपूर सपोर्ट के बाद अब कंपनी ने Altroz XM+ वेरिएंट पेश किया है.
नई वेरिएंट में मिलती हैं ये फीचर्स
नई Tata Altroz XM+ कार में 17.78 सेंटीमीटर टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है. यह एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा, इस वेरिएंट में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वॉयस अलर्ट, वॉयस कमांड रिकग्निशन, स्टाइलिश व्हील कवर्स के साथ R16 व्हील्स और रिमोट फोल्डेबल key मौजूद है.
पहचान होगी मजबूत
नए वेरिएंट को लॉन्च करने के मौके पर टाटा मोटर्स के मार्केटिंग हेड (पैसेंजर्स व्हीकल बिजनेस यूनिट) विवेक श्रीवत्स ने कहा कि हमें इस वेरिएंट को लॉन्च करते काफी खुशी है. हमने इंडस्ट्री में सेफ्टी के मामले में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है. हमें इस बात को लेकर पूरा भरोसा है कि आकर्षक कीमत पर तमाम प्रीमियम फीचर्स के दम पर ऑल्टरोज को और सफलता मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(Tata Motors)
सेफ्टी में मिली है 5 स्टार रेटिंग
टाटा मोटर्स ने इस साल जनवरी में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz को लॉन्च किया था. इस कार को सेफ्टी के लिए 5-star GNCAP adult safety rating रेटिंग मिली हुई है. Tata Altroz फिलहाल IPL 2020 की ऑफिशियल पार्टनर भी है. Tata Altroz के बाकी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 5.44 लाख से 9.09 लाख रुपये के बीच है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार Altroz XM+ का सीधा मुकाबला, बीते 5 नवंबर को लॉन्च हुई Hyundao i20 2020 से होगी. कीमत और फीचर्स के मामले में दोनों कारों में कड़ी टक्कर है.
02:00 PM IST