Creta, Seltos की पॉपुलैरिटी पर लगेगा ब्रेक! इस दिन लॉन्च होगी टाटा की नई एसयूवी कूपे
7 अगस्त को टाटा मोटर्स, टाटा कर्व का पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों ही वेरिएंट से पर्दा उठाएगी. बता दें कि साल की शुरुआत में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2024 में इस कार को अनवील किया गया था.
देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स बहुत जल्द एक और कार इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को भी काफी फैला लिया है और अब अपनी नई कार इलेक्ट्रिक के रूप में ही लेकर आ रही है. अगले महीने टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी कूपे टाटा कर्व (Tata Curvv) को लॉन्च करेगी. कंपनी की ओर से लॉन्च डेट का अनाउंसमेंट हुआ है. 7 अगस्त को टाटा मोटर्स, टाटा कर्व का पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों ही वेरिएंट से पर्दा उठाएगी. बता दें कि साल की शुरुआत में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2024 में इस कार को अनवील किया गया था. तब कंपनी ने इस कार के पेट्रोल वेरिएंट को शोकेस किया था और अब शायद कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी पेश करेगी.
Tata Curvv का नया टीज़र जारी
हाल ही में टाटा मोटर्स ने इस कार का नया टीज़र जारी किया था. कंपनी बीते कुछ दिनों से इस कार के पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट की टेस्टिंग कर रही है. 7 अगस्त को कंपनी इन दोनों कार से पर्दा उठाएगी. ये कंपनी की पहली एसयूवी कूपे है, जो भारतीय बाजार में लॉन्च होगी. नए टीजर में इस कार को पानी में चलते और चढ़ाई करते हुए देखा जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इस कार को एक्सट्रीम परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया गया है.
कैसा है टाटा कर्व का डिजाइन
वैसे तो ये कार नेक्सॉन के प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई है लेकिन इसकी रुफलाइन किसी कूपे स्टाइल कार की तरह है. फ्रंट में हाई सेट बोनट के साथ स्लिम एलईडी का डिजाइन दिया हुआ है. ठीक ऐसा ही रियर प्रोफाइ के साथ किया है और रियर में टेल लैम्प्स दिए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि ये कार नेक्सॉन से बड़ी होगी लेकिन हैरियर से छोटी होगी.
Tata Curvv का कैसा होगा इंटीरियर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस कार को शोकेस किया था. उस दौरान कंपनी ने इस कार का एक्सटीरियर दिखाया था लेकिन उस समय ये कार प्रोडक्शन लेवल पर थी, तो हो सकता है कि लॉन्च के समय एक्सटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिले. लेकिन इंटीरियर के बारे में कंपनी ने ज्यादा खुलासा नहीं किया है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि कार में 2 डिस्प्ले मिल सकती हैं. एक इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और दूसरी इन्फोटेन्मेंट यूनिट के तौर पर. सेफ्टी के लिहाज से कार में 6 एयरबैग्स मिल सकते हैं और लेवल-2 ADAS मिल सकता है.
टाटा कर्व के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. इसके अलावा नेक्सॉन में मिलने वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिल सकता है. इसके अलावा टाटा कर्व में इलेक्ट्रिक वेरिएंट का भी ऑप्शन मिल सकता है. कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का गियरबॉक्स मिलेगा.
इन कार से होगा सीधा मुकाबला
इंडियन मार्केट में इस कार का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara समेत कई कार से होगा. कार की कीमत कितनी होगी, इसका खुलासा 7 अगस्त को होगा.
12:25 PM IST