Tata की पहली कूपे एसयूवी कर्व की बुकिंग शुरू; बस देनी है इतनी अमाउंट, अगले महीने होगी लॉन्च
कंपनी की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन आप कुछ चुनिंदा डीलरशिप से इस कार की बुकिंग कर सकते हैं. बता दें कि कंपनी की पहली एसयूवी है, जो कूपे डिजाइन के साथ आ रही है.
टाटा मोटर्स अब बार फिर बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ये ऐलान कर दिया है कि उसकी मोस्ट अवेटेड कूपे एसयूवी कर्व अगले महीने लॉन्च होगी. लेकिन ताजा अपडेट ये है कि कंपनी ने अन ऑफिशियल तरीके से इस कार की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. देश के कुछ डीलरशिप पर कंपनी ने एसयूवी कूपे कर्व की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन आप कुछ चुनिंदा डीलरशिप से इस कार की बुकिंग कर सकते हैं. बता दें कि कंपनी की पहली एसयूवी है, जो कूपे डिजाइन के साथ आ रही है. 7 अगस्त को ये कार लॉन्च होगी और ऐसी संभावना है कि कंपनी इस कार का इलेक्ट्रिक और ICE वेरिएंट एक साथ लॉन्च करे.
₹21000 में बुक करें Tata Curvv
अगर आप इस कार को बुक करना चाहते हैं तो मात्र 21000 रुपए की बुकिंग अमाउंट से इस कार को बुक कर सकते हैं. 7 अगस्त को लॉन्चिंग के दौरान इस कार की कीमत से पर्दा उठेगा. इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में भी आधिकारिक जानकारी तभी मिलेगी. बता दें कि इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में इस कार को अनवील किया गया था.
कैसा है टाटा कर्व का डिजाइन
वैसे तो ये कार नेक्सॉन के प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई है लेकिन इसकी रुफलाइन किसी कूपे स्टाइल कार की तरह है. फ्रंट में हाई सेट बोनट के साथ स्लिम एलईडी का डिजाइन दिया हुआ है. ठीक ऐसा ही रियर प्रोफाइ के साथ किया है और रियर में टेल लैम्प्स दिए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि ये कार नेक्सॉन से बड़ी होगी लेकिन हैरियर से छोटी होगी.
Tata Curvv का कैसा होगा इंटीरियर
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस कार को शोकेस किया था. उस दौरान कंपनी ने इस कार का एक्सटीरियर दिखाया था लेकिन उस समय ये कार प्रोडक्शन लेवल पर थी, तो हो सकता है कि लॉन्च के समय एक्सटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिले. लेकिन इंटीरियर के बारे में कंपनी ने ज्यादा खुलासा नहीं किया है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि कार में 2 डिस्प्ले मिल सकती हैं. एक इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और दूसरी इन्फोटेन्मेंट यूनिट के तौर पर. सेफ्टी के लिहाज से कार में 6 एयरबैग्स मिल सकते हैं और लेवल-2 ADAS मिल सकता है.
इन कार से होगा सीधा मुकाबला
इंडियन मार्केट में इस कार का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara समेत कई कार से होगा. कार की कीमत कितनी होगी, इसका खुलासा 7 अगस्त को होगा.
टाटा कर्व के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. इसके अलावा नेक्सॉन में मिलने वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिल सकता है. इसके अलावा टाटा कर्व में इलेक्ट्रिक वेरिएंट का भी ऑप्शन मिल सकता है. कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का गियरबॉक्स मिलेगा.
01:01 PM IST