इलेक्ट्रिक ईवी में टाटा मोटर्स का दबदबा; जल्द लॉन्च करेगी एक और कार, मिलेंगे दमदार फीचर्स
Tata Curvv EV Teaser Video: Tata Motors ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीजर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कंपनी ने बताया है कि ये कार जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी.
Tata Curvv EV Teaser Video: टाटा मोटर्स लगातर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पोर्टफोलियो पर फोकस कर रही है. कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से ही 4 इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं और अब कंपनी एक और इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है. Tata Motors ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीजर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कंपनी ने बताया है कि ये कार जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी. बता दें कि साल की शुरुआत में देश में हुए ऑटो एक्सपो में इसका ICE वेरिएंट को अनवील किया गया था. लेकिन अब कंपनी इस कार को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस खबर में जानें कि कार में क्या फीचर्स मिल सकते हैं.
Tata Curvv EV जल्द होगी लॉन्च
ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस कार का डीजल इंजन वेरिएंट पेश किया था. इस कूपे एसयूवी कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा. ये इंजन 260 Nm का मैक्सिमम टॉर्क और 115 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करेगा.लेकिन अभी फिलहाल कंपनी इस कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर फोकस कर रही है.
Designed with character – designed with care. #TataCURVV #TataCurvvEV - coming soon.#SUVCoupe #ShapedForYou #TataEV #TataMotors #TataMotorsPassengerVehicles
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) July 7, 2024
*T&C Apply pic.twitter.com/WTUMttza0p
सेफ्टी का रखा खास ख्याल
ऐसा माना जा रहा है कि सेफ्टी के लिहाज से इस कार में 360 डिग्री कैमरा मिल सकता है. ऑटो एक्सपो में शोकेस के दौरान इस कार के फ्रंट में IRVM के नीचे कैमरा दिखाई दिया, जिससे लगता है कि कार में 360 डिग्री कैमरा या ADAS फीचर मिल सकता है.
Tata Curvv का लुक और डिजाइन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लुक और डिजाइन की बात करें तो इस कार का डिजाइन काफी शानदार और हल्का सा स्पोर्ट्स कार वाला फील देती है. कार का रियर साइड काफी शानदार है और ये डिजाइन 3.0 फिलॉसाफी पर आधारित है. फ्रंट की बात करें तो कार में बड़ा ग्रिल, टाटा का लोगो और LED हेडलाइट्स मिल जाएंगी, जो एक दूसरे से कनेक्टेड होंगी. साथ में फॉग लैम्प और प्रोजेक्टर हैडलाइट्स की जगह मिल गई है.
इन कार से होगा सीधा मुकाबला
रियर साइड में भी कंपनी ने कार में कनेक्टेड Tail Lamps दिए हैं. रियर से कूपे डिजाइन मिलता है. साथ में 18 इंच के एलॉय व्हील्स मिल जाते हैं और 422 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो फैमिली के लिए काफी सही है. भारतीय ऑटो बाजार में Tata Curvv का सीधा मुकाबला क्रेटा, किआ सेल्टॉस, स्कोड कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट और MG Astor से हो सकता है.
11:22 AM IST