लॉन्च हो गई Tata Curvv.ev, कीमत - ₹17.49 लाख से शुरू, जानें सिंगल चार्ज पर कितना दौड़ेगी
कंपनी ने दोनों ही कार फेस्टिव सीजन से पहले इंडियन मार्केट में उतार दी हैं. बता दें कि ये टाटा मोटर्स की पहली एसयूवी कूपे है, जो भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. हालांकि टाटा कर्व की कीमत अभी नहीं बताई है. सितंबर में कर्व की कीमत बताई जाएगी.
टाटा मोटर्स ने एक और कार इंडियन मार्केट में पेश कर दी है. टाटा ने फाइनली Tata Curvv और Curvv.ev को लॉन्च कर दिया है. हालांकि कंपनी ने अभी टाटा कर्व की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. टाटा कर्व की कीमत 2 सितंबर को पता चलेंगी लेकिन कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में एक और कार को शामिल कर दिया है. कंपनी ने Tata Curvv.ev को लॉन्च कर दिया है. ये कार 2 बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी. कंपनी ने दोनों ही कार फेस्टिव सीजन से पहले इंडियन मार्केट में उतार दी हैं. बता दें कि ये टाटा मोटर्स की पहली एसयूवी कूपे है, जो भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. इस कार को इंडियन मार्केट में जो कार टक्कर देगी, वो Citroen Basalt है, जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है.
Tata Curvv.ev की टॉप स्पीड
ये कार दो बैटरी वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध होगी. कंपनी ने कार में 55kwh और 45 kWh बैटरी पैक के दो ऑप्शन दिए हैं. ये टाटा मोटर्स की पहली एसयूवी कूपे है और ये मात्र 15 मिनट में 150 किमी तक चलेगी. कंपनी का ऐसा दावा है. इसके अलावा 8.6 सेकंड में 0-100 की रफ़्तार भरेगी Curvv. कंपनी ने इलेक्ट्रिक के अलावा पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में भी इस कार को लॉन्च किया है.
Tata Curvv.ev में सेफ्टी फीचर्स
इस कार में 500 लीटर का बूटस्पेस मिला है, जिसे 900 लीटर तक एक्सपेंड किया जा सकता है. इसके अलावा कार के फ्रंट में 35 लीटर का स्टोरेज एरिया भी दिया गया है. वही कार में लेवल-2 ADAS मिलता है. वहीं 6 एयरबैग्स तो कंपनी ने दिए ही हैं.
Tata Curvv.ev की कीमत
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस कार को 2 बैटरी पैक में पेश किया है. इसमें 45 kwh और 55 kwh का बैटरी पैक मिलेगा. कीमत की बात करें तो Tata Curvv.ev (45 Kwh) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपए तक जाती है. ये कार सिंगल चार्ज पर 585 किमी की रेंज देने का दावा करती है.