Skoda की ये 2 कार पहले से ज्यादा सुरक्षित; कंपनी ने स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिए 6 एयरबैग्स
Skoda Kushaq and Slavia More Safe: कंपनी की Kushaq और Slavia को पहले से ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है और अब कंपनी ने इन कार को और भी ज्यादा सेफ कर दिया है. कंपनी ने इन दोनों कार में 6 एयरबैग्स जोड़ दिए हैं.
Skoda Kushaq and Slavia More Safe: यूरोपियन कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी स्कोडा (Skoda) ने अपनी दो पॉपुलर कार में और भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को जोड़ दिया है. कंपनी की Kushaq और Slavia को पहले से ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है और अब कंपनी ने इन कार को और भी ज्यादा सेफ कर दिया है. कंपनी ने इन दोनों कार में 6 एयरबैग्स जोड़ दिए हैं. पहले Skoda Kushaq और Slavia में 2 एयरबैग्स मिलते थे लेकिन अब इन दोनों ही कार में 6 एयरबैग्स मिलेंगे. कंपनी ने 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर जोड़ा है. यह पेशकश कंपनी के ऐतिहासिक मेड-फॉर-इंडिया, रेडी-फॉर-द-वर्ल्ड इंडिया 2.0 प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो के लिए MY24 अपडेट का हिस्सा है.
ग्राहकों को मिले 6 एयरबैग्स
अपग्रेड के बारे में स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पीटर जनेबा ने कहा कि हमने हमेशा अपने बेस वैरिएंट में फ्रंटल एयरबैग और अपने उच्च वैरिएंट में छह एयरबैग्स की पेशकश की है, जो दूसरे की तरह पूरी तरह से सुरक्षित है. हमारे MY24 अपडेट के तहत अब हम कुशाक और स्लाविया के सभी वैरिएंट में छह एयरबैग्स दे रहे हैं. हम हमेशा अपने ग्राहकों की बात सुन रहे हैं और अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो और हमारे वैरिएंट लाइन-अप के भीतर जरूरी अपग्रेड्स और महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट एक्शंस मुहैया कराना जारी रखेंगे.
कुशाक और स्लाविया के वेरिएंट
कुशाक एक्टिव वैरिएंट से शुरू होता है और एम्बिशन तक जाता हैय. मोंटे कार्लो और एलिगेंस एडिशन जैसे वैरिएंट के साथ स्टाइल में शीर्ष पर है जो एसयूवी के वैरिएंट मिक्स के ऊपरी पायदान पर है. स्लाविया भी एक्टिव से शुरू होता है, जो स्टाइल एडिशन और एलिगेंस एडिशन के साथ आगे बढ़ता है और इसमें स्टाइल एडिशन और एलिगेंस एडिशन शीर्ष पर है, जो सभी रेंज के ग्राहकों के लिए जबरदस्त वैल्यू सुनिश्चित करता है. दोनों कारें ट्रांसमिशन ड्यूटीज के लिए छह-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड ऑटोमैटिक और सात-स्पीड डीएसजी के विकल्प के साथ प्रमाणित, शक्तिशाली और कुशल 1.0 टीएसआई और 1.5 टीएसआई इंजन विकल्पों के साथ आता है.
नए फीचर्स को कंपनी ने जोड़ा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कार में कंपनी ने टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट में इलेक्ट्रिक सीटों जैसे नए फीचर्स को जोड़ा गया, जो ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सेगमेंट फर्स्ट और रोशनी वाला फुटवेल क्षेत्र है. डैश के केंद्र में स्कोडा प्ले ऐप्स के साथ 25.4 सेमी इंफोटेनमेंट स्क्रीन है. यह सिस्टम एपल कारप्ले और एंड्रॉएड ऑटो के साथ वायरलेस तरीके से लिंक होता है.
दुनिया के लिए मेड इन इंडिया प्रोडक्ट
जुलाई 2021 में पेश किया गया कुशाक, और मार्च 2022 में पेश लॉन्च स्लाविया, मेड-फॉर-इंडिया, रेडी-फॉर-द-वर्ल्ड MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है और अन्य राइट-हैंड ड्राइव और जीसीसी देशों को निर्यात किया जा रहा है. दोनों मॉडल ने अक्टूबर 2022 में कुशाक और अप्रैल 2023 में स्लाविया, वयस्कों और बच्चों के लिए ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्लोबल एनसीएपी) में पूरे 5-स्टार हासिल किए थे.
पूरी सीरीज में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग्स को जोड़ा जाना प्रमाण्ति और परीक्षित इंडिया 2.0 कारों में सुरक्षा को बढ़ावा देती है. कुशाक और स्लाविया के लिए ग्लोबल एनसीएपी के तहत पूरे 5-स्टार और कोडियाक 4x4 के लिए यूरो एनसीएपी के तहत समान स्कोर और हाल ही में पेश की गई शानदार लक्जरी सेडान स्कोडा ऑटो इंडिया 100% क्रैश टेस्टेड कारों की फ्लीट पेश करने की अपनी परंपरा को जारी रखे हुए है, जिसे भारतीय बाजार में वयस्कों और बच्चों के लिए परीक्षण की गई कारों को 5-स्टार रेटिंग दी गई है.
03:40 PM IST