OLA-Ather को मिलेगी कड़ी टक्कर; इस EV कंपनी का बड़ा है प्लान, एक ही महीने में खोलेगी 6 नए स्टोर
कंपनी बंगलुरू स्थित है और वहां से सारे ऑपरेशन्स करती है. कंपनी ने बताया कि अगले एक महीने में जो 6 नए शोरूम खोले जाएंगे, उनका नाम Simple Store होगा. ये शोरूम सिंपल एनर्जी के आधिकारिक नेटवर्क पार्टनर की ओर से संचालित होंगे.
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली देश की इमर्जिंग कंपनी सिंपल एनर्जी ने बिजनेस एक्सपेंशन करते हुए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि वो अगले एक महीने में देश में 6 नए शोरूम खोलेगी. ये लीडिंग क्लीन स्टार्ट-अप कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बनाती है. कंपनी बंगलुरू स्थित है और वहां से सारे ऑपरेशन्स करती है. कंपनी ने बताया कि अगले एक महीने में जो 6 नए शोरूम खोले जाएंगे, उनका नाम Simple Store होगा. ये शोरूम सिंपल एनर्जी के आधिकारिक नेटवर्क पार्टनर की ओर से संचालित होंगे.
इन जगहों पर खुलेंगे स्टोर्स
सिंपल एनर्जी अपने डीलर पार्टनर्स के लिए रिटेल स्पेस और एक्सपीरियंस सेंटर्स का डिजाइन करेगा. सिंपल स्टोर विजयवाड़ा, बंगलुरू (राजाजीनगर, जेपी नगर और मराठाहल्ली), पुणे और गोवा में स्थित होंगे. ये कंपनी के एक्सपेंशन का पहला चरण है. यहां जानिए कि किस दिन कौन-सा शोरूम खोला जाएगा.
वेटिनरी कॉलोनी, विजयवाड़ा - 25 अगस्त
जेपी नगर, बंगलुरू - 29 अगस्त
राजाजीनगर, बंगलुरू - 31 अगस्त
मराठीहल्ली, बंगलुरू - 2 सितंबर
पंजिम, गोवा - 7 सितंबर
खरडी, गोवा - 11 सितंबर
इन स्कूटर की होगी बिक्री
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
सिंपल एनर्जी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार ने इस मौके पर कहा कि सिंपल स्टोर्स को खोलने पर हमें बेहद खुशी है. इन शोरूम पर सिर्फ सिंपल वन और सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को ही नहीं खड़ा किया जाएगा बल्कि ग्राहकों को अच्छा एक्सपीरियंस करने का भी मौका मिलेगा.
कंपनी के पोर्टफोलियो में 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. एक- Simple One और दूसरा Simple Dot One. Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 212 किमी है और सिंपल डॉट वन की रेंज 151 किंमी है. फिलहाल कंपनी ने बंगलुरू में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी शुरू कर दी है और साल के अंत तक 45 नए शोरूम खोलने की योजना है.
10:31 AM IST