दूसरी तिमाही में ऑटो कंपनियों ने कैसा किया प्रदर्शन; रिलीज़ हो गया SIAM Data, कुल 61 लाख वाहन बिके
SIAM Data for Q2:दूसरी तिमाही (Q2) में ऑटो बिक्री ने कैसा प्रदर्शन किया और किस सेगमेंट में कितनी बिक्री रही, इस पर SIAM ने डीटेल में डाटा जारी किया है. संस्था की ओर से जारी की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरी तिमाही में कुल बिक्री 60.5 लाख से बढ़कर 61.2 लाख यूनिट हो गई हैं.
SIAM Data for Q2: प्राइवेट ऑटो कंपनियों की बिक्री की जानकारी रखने वाली संस्था SIAM ने दूसरी तिमाही के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है. SIAM यानी कि सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्र ने जुलाई-सितंबर के बीच के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है. दूसरी तिमाही (Q2) में ऑटो बिक्री ने कैसा प्रदर्शन किया और किस सेगमेंट में कितनी बिक्री रही, इस पर SIAM ने डीटेल में डाटा जारी किया है. संस्था की ओर से जारी की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरी तिमाही में कुल बिक्री 60.5 लाख से बढ़कर 61.2 लाख यूनिट हो गई हैं. इसके अलावा पैसेंजर व्हीकल, थ्री व्हीलर और टू व्हीलर में कैसी सेल्स रही, इसकी डीटेल यहां ले सकते हैं.
Q2 में कैसी रही पैसेंजर व्हीकल सेल्स?
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो दूसरी तिमाही में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की कुल बिक्री 10.3 लाख यूनिट्स से बढ़कर 10.7 लाख यूनिट्स रही. ये आंकड़ा साल दर साल का है. इसके अलावा सितंबर महीने की बात करें तो सितंबर में कुल पैसेंजर व्हीकल की बिक्री का आंकड़ा 3,61,717 यूनिट्स रहा. जबकि साल 2022 में ये आंकड़ा 3,55,043 यूनिट्स था.
कमर्शियल व्हीकल और थ्री व्हीलर आंकड़ा
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के अलावा कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो दूसरी तिमाही में इस सेगमेंट में 2.47 लाख यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल समान तिमाही में ये आंकड़ा 2.31 लाख यूनिट्स थी. इसके अलावा स्कूटर बिक्री का आंकड़ा देखें तो यहां 15.6 लाख से बढ़कर 15.7 लाख यूनिट रही.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सितंबर महीने के आंकड़ें देखें तो थ्री व्हीलर सेगमेंट में पैसेंज कैरियर की बिक्री 59501 यूनिट्स रही,जबकि साल 2022 में 39363 यूनिट्स थी. इसके अलावा गुड्स कैरियर की बिक्री 10093 यूनिट्स रही, ई-रिक्शा की बिक्री 4569 यूनिट्स और ई-कॉर्ट की बिक्री 255 यूनिट्स रही.
टू-व्हीलर का कैसा रहा सफर?
टू-व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो दूसरी तिमाही में टू व्हीलर का उत्पादन 56.5 यूनिट्स से घटकर 55.6 यूनिट्स रहा. इसके अलावा सितंबर महीने का आंकड़ा देखें तो स्कूटर की बिक्री 5,89,087 यूनिट्स रही, वहीं मोटरसाइकिल की बिक्री 11,15,764 यूनिट्स रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:19 PM IST