ऑटो सेक्टर में बूम बरकरार! जनवरी में फिर बढ़ी बाइक, PVs और स्कूटर की बिक्री, जानें SIAM का डाटा
SIAM Data on January Auto Sales: सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्र (SIAM) ने जनवरी महीने के लिए ऑटो सेल्स का आंकड़ा जारी कर दिया है और इस दौरान देश में घरेलू बिक्री कैसी रही, इस पर भी प्रकाश डाला है.
SIAM Data on January Auto Sales: देश में ऑटो सेक्टर में लगातार बूम देखने को मिल रहा है. हर महीने ऑटोमोबाइल की बिक्री में तेजी दर्ज की जा रही है और हर महीने ज्यादा से ज्यादा सेल्स का आंकड़ा दर्ज हो रहा है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्र (SIAM) ने जनवरी महीने के लिए ऑटो सेल्स का आंकड़ा जारी कर दिया है और इस दौरान देश में घरेलू बिक्री कैसी रही, इस पर भी प्रकाश डाला है. प्रोडक्शन की बात करें तो जनवरी 2024 में पैसेंजर व्हीकल्स, थ्री व्हीलर्स, टू व्हीलर्स और क्वाडरीसाइकिल का कुल प्रोडक्शन 23,28,329 यूनिट्स रहा. सेल्स के आंकड़ो पर नजर डालें तो यहां भी बिक्री के आंकड़ों में तेजी दर्ज हुई. यहां जानें कि घरेलू बाजार में कैसा रहा बिक्री का आंकड़ा?
SIAM DATA: कैसा रही घरेलू बिक्री
घरेलू बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो पैसेंजर व्हीकल की कुल बिक्री 3,93,074 लाख यूनिट्स रही है. इसके अलावा जनवरी में थ्री व्हीलर की बिक्री 53,537 यूनिट्स की रही और टू-व्हीलर की बिक्री 14,91,183 यूनिट्स रही है. जनवरी में कुल बिक्री के आंकड़े पर SIAM के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल में बूम है क्योंकि कंज्यूमर की ओर से डिमांड लगातार बढ़ रही है.
PVs की बिक्री में 14% की बढ़त
इसके अलावा जनवरी में टू व्हीलर सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं थ्री व्हीलर सेगमेंट ने भी अच्छा परफॉर्म किया है. हालांकि जनवरी 2024 में कमर्शियल व्हीकल सेक्टर में अच्छी ग्रोथ नहीं दिखी है. पैसेंजर व्हीकल में जनवरी में 14 फीसदी की बढ़त, थ्री-व्हीलर में 9 फीसदी और टू व्हीलर में 26 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई है.
यहां सेगमेंट वाइज जानें बिक्री के आंकड़ें
कैटेगरी | जनवरी 2023 (सेल्स) | जनवरी 2024 (सेल्स) |
कुल पैसेंजर व्हीकल | 3,46,080 | 3,93,074 |
कुल थ्री व्हीलर्स | 48,903 | 53,537 |
स्कूटर्स | 3,76,032 | 4,87,534 |
मोटरसाइकिल | 7,71,621 | 9,65,613 |
मोपेड्स | 36,723 | 42,036 |
12:36 PM IST