Harley Davidson, Triumph ने मिलकर बिगाड़ा रॉयल एनफील्ड का खेल! जून में घट गई सेल्स
Royal Enfield June Sales: रॉयल एनफील्ड देश की दिग्गज बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है और कंपनी की बाइक इंडियन मार्केट में काफी पॉपुलर है. लेकिन जून में कंपनी की बाइक सेल्स में गिरावट दर्ज हुई है.
Royal Enfield June Sales: विदेशी बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हार्ले डेविडसन और ट्रायम्फ ने रॉयल एनफील्ड का खेल बिगाड़ दिया है. जून महीने के लिए रॉयल एनफील्ड ने सेल्स का आंकड़ा जारी कर दिया है. रॉयल एनफील्ड देश की दिग्गज बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है और कंपनी की बाइक इंडियन मार्केट में काफी पॉपुलर है. लेकिन जून में कंपनी की बाइक सेल्स में गिरावट दर्ज हुई है. कंपनी की जून में सेल्स का जो आंकड़ा रहा है, उसमें 5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. मोटरसाइकिल विनिर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की जून में कुल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 73,141 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 77,109 इकाई थी.
घरेलू बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट
रॉयल एनफील्ड ने एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने दो प्रतिशत घटकर 66,117 इकाई रही, जो जून 2023 में 67,495 इकाई थी. इसमें कहा गया, जून 2023 में 9,614 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने निर्यात 27 प्रतिशत घटकर 7,024 इकाई रह गया.
रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी. गोविंदराजन ने कहा कि हम अपनी दीर्घकालिक योजनाओं पर अडिग हैं और इस दिशा में काफी प्रगति कर रहे हैं. ये साल रॉयल एनफील्ड के लिए रोमांचक रहेगा, क्योंकि कई नई पेशकशों की योजना है जो हमारे उत्पाद खंड को काफी मजबूत करेंगी.
Bajaj Auto की कैसी रही सेल्स?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बजाज ऑटो ने जून में निर्यात सहित कुल वाहन थोक बिक्री में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. कंपनी के एक बयान के अनुसार, पुणे स्थित वाहन विनिर्माता ने जून 2023 में 3,40,981 दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन बेचे थे, जबकि इस साल जून में 3,58,477 वाहन की बिक्री की.
कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) जून में आठ प्रतिशत बढ़कर 2,16,451 इकाई हो गई, जबकि 2023 में इसी महीने में 1,99,983 इकाई थी. समीक्षाधीन माह में कुल निर्यात एक प्रतिशत बढ़कर 1,42,026 इकाई हो गया, जो पिछले महीने 1,40,998 इकाई थी.
02:45 PM IST