आपकी बुलेट में आ रही यह परेशानी तो यहां करें संपर्क, रॉयल एनफील्ड ने वापस लीं 7,000 बाइक
अगर आपके पास बुलेट है तो यह खबर आपके काम की है. मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी बुलेट (Bullet) और बुलेट (Bullet) इलेक्ट्रा की करीब 7,000 मोटरसाइकिलों को वापस मंगवाया है.
20 मार्च 2019 से 30 अप्रैल 2019 के बीच उत्पादित बाइक में खामी मिली है. (Royal Enfield वेबसाइट से)
20 मार्च 2019 से 30 अप्रैल 2019 के बीच उत्पादित बाइक में खामी मिली है. (Royal Enfield वेबसाइट से)
अगर आपके पास बुलेट है तो यह खबर आपके काम की है. मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी बुलेट (Bullet) और बुलेट (Bullet) इलेक्ट्रा की करीब 7,000 मोटरसाइकिलों को वापस मंगवाया है. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि इन वाहनों में त्रुटिपूर्ण ब्रेक कैलिपर बोल्ट की पहचान की गई है.
20 मार्च से 30 अप्रैल 2019 के बीच की हैं बाइक
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 20 मार्च 2019 से 30 अप्रैल 2019 के बीच उत्पादित इन वाहनों में इस त्रुटि की पहचान की गई है. इसलिए कंपनी पहले से सक्रियता दिखाते हुए इन वाहनों की सर्विस के लिए वापस बुला रही है.
क्या होता है ब्रेक कैलिपर बोल्ट
ब्रेक कैलिपर बोल्ट, किसी वाहन में ब्रेक लगाने वाली प्रणाली का अहम कलपुर्जा होता है. यह ब्रेक होज और ब्रेक कैलिपर को सुरक्षित करता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कहां करें संपर्क
अगर आपकी बुलेट में यह खराबी निकली है और यह 20 मार्च से 30 अप्रैल 2019 के बीच खरीदी गई है तो इसके लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करना होगा. आप कंपनी की वेबसाइट पर दिए हेल्पलाइन नंबर 1800 210 0007 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
कैसा है इंजन
इंजन की क्षमता 346 सीसी की है. 1 सिलेंडर वाली इलेक्ट्रा का अधिकतम पॉवर 19.8 बीएचपी का है. यह अधिकतम 28 Nm टॉर्क जनरेट करती है. इसमें एयर कूलड इंजन लगा है. सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों दिए गए हैं. फ्यूल टैंक 13.5 लीटर का है. अधिकतम माइलेज 40 किमी प्रति घंटे का है.
एजेंसी इनपुट के साथ
03:53 PM IST