बचेगा पेट्रोल का पैसा और मिलेगी 160 km की रेंज; एक लाख रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुई नई इलेक्ट्रिक बाइक
इस बाइक को कंपनी ने 2 वेरिएंट में पेश किया है. इससे पहले कंपनी के पोर्टफोलियो में 2 इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद हैं, जिनमें RV400 और RV400 BRZ शामिल हैं. इस इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च होने के बाद अब ओला इलेक्ट्रिक की धड़कनें बढ़ सकती हैं.
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्केट में एक और कंपनी ने एंट्री ले ली है. Revolt ने एक और इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. कंपनी ने Revolt RV1 को इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के तौर पर पेश किया है. हालांकि इस बाइक को कंपनी ने 2 वेरिएंट में पेश किया है. इससे पहले कंपनी के पोर्टफोलियो में 2 इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद हैं, जिनमें RV400 और RV400 BRZ शामिल हैं. इस इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च होने के बाद अब ओला इलेक्ट्रिक की धड़कनें बढ़ सकती हैं. क्योंकि OLA Electric ने हाल ही में Roadster Series को लॉन्च किया था, जिसके बाद अब Revolt ने नई बाइक रेंज RV1 को लॉन्च कर दिया है.
Revolt RV1 की सिंगल चार्ज पर रेंज
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 2 बैटरी वेरिएंट में पेश किया है. कंपनी ने RV1 और RV1+ वेरिएंट में इसे पेश किया है. RV1 में 2.2 kwh का बैटरी पैक मिलता है और RV1+ वेरिएंट में 3.24 kwh का बैटरी पैक मिलता है. दोनों ही बैटरी IP67 से लैस है. रेंज की बात करें तो 2.2 kwh का बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 100 किमी की रेंज और 3.24 kwh वाला बैटरी पैक 160 किमी की रेंज देने का दावा करता है.
Revolt RV1 की कीमत
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को 4 स्ट्राइकिंग कलर्स में पेश किया है. कीमत की बात करें तो RV1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 84,990 रुपए और RV1+ वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,990 रुपए है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक के इस्तेमाल से पेट्रोल का काफी पैसा बचेगा.
250 किलो तक का वजन उठाने की क्षमता
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कंपनी का कहना है कि ये बाइक कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में पेश की गई है और इसमें 250 किलो तक की पेलोड कैपिसिटी मिलती है. अच्छी ग्रिप के लिए चौड़े टायर दिए गए हैं. बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक मिलते हैं. बाइक में मल्टीपल स्पीड मोड्स मिलते हैं. साथ में रिवर्स मोड का भी सपोर्ट मिलता है.
कंपनी ने दिए कई सारे फीचर्स
दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में 6 इंच की डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले मिलती है. इसके अलावा स्टायलिश एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स का सपोर्ट मिलता है. ये बाइक 1.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है. इस कैटेगरी में बाइक में सबसे लंबी सीट दी गई है. बाइक में एडवांस सस्पेंशन सिस्टम मिलता है.
10:53 AM IST