Renault ने अनवील की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार R5, सिंगल चार्ज पर दौड़ सकती है 400 km
Renault Unveils its Electric Vehicle R5: कंपनी ने अब जेनेवा मोटर शो में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को अनवील कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने R5 से डिजाइन लिया है और ब्रांड की आईकॉनिक सुपर 5 वर्टिकल टेललाइट्स, ब्राउट कलर भी शामिल है.
Renault Electric Vehicle R5: रेनो ने अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कार Renault R5 को जेनेवा मोटर शो में अनवील कर दिया है. ये कार रेनो की 1972 बेस्टसेलर मॉडल्स से प्रेरित है और कंपनी को उम्मीद है कि इस कार से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स (EV Sales) में उछाल देखने को मिल सकता है. ये स्मॉल सेडान कैटेगरी में आएगी और इसके लिए कंपनी ने साल 2021 में ऐलान किया था. ये कंपनी का टर्नअराउंड प्लान के तहत था.
अब इलेक्ट्रिक अवतार में R5
कंपनी ने अब जेनेवा मोटर शो में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को अनवील कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने R5 से डिजाइन लिया है और ब्रांड की आईकॉनिक सुपर 5 वर्टिकल टेललाइट्स, ब्राउट कलर भी शामिल है. बता दे कि इस कार की 1972 से लेकर 1998 के बीच 90 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी थीं.
कब लॉन्च होगी ये कार (New Renault 5 Launch Date)
अभी कंपनी ने इस कार को जेनेवा मोटर शो में अनवील किया है और साल के मध्य तक इसे ऑटो बाजार में लॉन्च करेगी. ये कार 52 kwh बैटरी कैपिसिटी के साथ आएगी और सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. कंपनी ने बताया कि ये कार बायडायरेक्शनल चार्जिंग के साथ आएगी तो मालिक के पास ग्रिड को बैटरी वापस करने का ऑप्शन रहेगा.
कार में और क्या हो सकता है खास
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
इस कार में V2L यानी व्हीकल टू लोड चार्ज का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही इस कार का वजन 1500 किलो से कम हो सकता है. कार में 326 लीटर का बूटस्पेस मिल सकता है. इसके अलावा कंपनी का दावा है कि ये कार 500 किलो तक का वेट टो कर सकती है.
05:39 PM IST