Renault की कार सस्ते में खरीदने का मौका! कंपनी ने इन तीन मॉडल्स पर दी कैश छूट, जानें डीटेल्स
Renault Massive Discount: कंपनी के पोर्टफोलियो में कॉम्पैक्ट एसयूवी Kiger है, हैचबैक Kwid है और 7-सीटर कार Triber है और कंपनी इन तीनों कार पर बंपर डिस्काउंट पेश कर रही है.
Renault Massive Discount: फ्रांस की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी रेनॉल्ट भारतीय बाजार में मौजूद कुछ गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी के पोर्टफोलियो में कॉम्पैक्ट एसयूवी Kiger है, हैचबैक Kwid है और 7-सीटर कार Triber है और कंपनी इन तीनों कार पर बंपर डिस्काउंट पेश कर रही है. कंपनी ने ग्राहकों के लिए कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनेफिट्स और लॉयल्टी बोनस जैसे ऑफर्स जारी किए हैं. इसके अलावा कंपनी ने अपने व्हीकल स्क्रैपैज स्कीम R.E.Li.V.E के तहत ग्राहकों को एक्स्ट्रा एक्सचेंज बेनेफिट्स जैसी सुविधा भी देने का ऐलान किया है. यहां जानें कि अलग-अलग गाड़ियों पर कंपनी क्या ऑफर्स कर रही है.
Renault Kiger पर क्या है डिस्काउंट
इस कार की कीमत 6 लाख रुपए से लेकर 11.23 लाख रुपए तक जाती है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर ग्राहक 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर सकते हैं. इस सेगमेंट में कार का सीधा मुकाबला, Hyundai Venue, Tata Nexon और Kia Sonet से है.
Renault Kwid पर मिल रही ये छूट
कंपनी की हैचबैक कार क्विड पर भी डिस्काउंट ऑफर है. इस कार पर ग्राहक 40000 रुपए तक का डिस्काउंट अवैल कर सकते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख है और टॉप वेरिएंट की कीमत 6.45 लाख रुपए तक जाती है. इस कार का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Alto K10 से है.
Renault Triber पर डिस्काउंट
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस कार पर ग्राहक 35000 रुपए तक का डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इस कार की कीमत 6 लाख से शुरू होती है और 8.98 लाख रुपए तक जाती है. कार में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. ये 7 सीटर कार है और फैमिली कार के लिए परफेक्ट मानी जाती है.
आने वाले दिनों में ये कार हो सकती है लॉन्च
कंपनी के फ्यूचर प्लान की बात करें को आने वाले समय में कंपनी ने Duster ब्रांड के नाम से नई कार को लॉन्च कर सकती है. ये कार पहले से ही इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध है. इसके अलावा Nissan Badged डेरिवेटिव्स पर भी कंपनी का फोकस है.
09:54 AM IST