15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी Renault Kiger और Triber, पहाड़ों में चलाने पर होगी आसानी
Renault Kiger & Triber New Range 2024: कंपनी ने इन तीनों मॉडल में वैसे तो कोई कॉस्मैटिक बदलाव नहीं किए हैं लेकिन कंपनी ने कुछ नए फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स इन सभी मॉडल में जोड़े हैं.
Renault Kiger & Triber New Range 2024: नए साल पर ऑटो कंपनी Renault India ने ग्राहकों के लिए नई रेंज की पेशकश की है. कंपनी ने अपने अगले 3 साल का प्लान बताया. कंपनी अगले 3 साल में 5 नए मॉडल लॉन्च करने वाली है. इन 5 नए लॉन्चेज में 2 नेक्स्ट जनरेशन, 2 एसयूवी और 1 इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल है. लेकिन अभी कंपनी ने अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में शामिल तीनों मॉडल यानी Kwid, Triber और Kiger की नई रेंज को पेश कर दिया है. कंपनी ने इन तीनों मॉडल में वैसे तो कोई कॉस्मैटिक बदलाव नहीं किए हैं लेकिन कंपनी ने कुछ नए फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स इन सभी मॉडल में जोड़े हैं. बता दें कि कंपनी ने Kiger और Triber में 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और Kwid में 14 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
तीनों मॉडल में दिए ये सेफ्टी फीचर्स
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
- ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम
- हिल स्टार्ट असिस्ट्स
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर
स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर मिलेंगे ये फीचर
बता दें कि ये सभी सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर मिल रहे हैं. कंपनी ने सभी वेरिएंट्स में इन फीचर्स को दिया है. कंपनी ने बेस वेरिएंट से लेकर टॉप एंड वेरिएंट तक इन फीचर्स को दिया है. कंपनी ने इन मॉडल्स की डिलिवरी भी शुरू कर दी है.
New 2024 Range की कीमत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
तीनों मॉडल में कौन-सा इंजन
Renault Kiger तीन पावरट्रेन के साथ आती है. इसमें 1.0 लीटर एनर्जी, 1.0 लीटर टर्बो और 1.0 लीटर टर्बो CVT इंजन मिलता है. इसके अलावा Kwid में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो MT & AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है. वहीं Triber भी 1.0 लीटर एमटी और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आती है.
12:59 PM IST