Renault kiger unveiled: सस्ती और दमदार कॉम्पैक्ट SUV Renault Kiger से उठा पर्दा, शानदार हैं फीचर्स
enault Kiger India Unveil Today: रेनॉ (Renault) ने अपनी नई कार Kiger को गुरुवार 28.01.2021 को लांच कर दिया कंपनी ने इसकी ग्लोबल अनवीलिंग की. Renault Kiger कॉम्पैक्ट SUV के कॉन्सेप्ट को नवंबर 2020 में पहली बार दुनिया के सामने लाया गया था.
Renault kiger कॉम्पैक्ट SUV से उठा पर्दा (फोटो - रेनॉ वेबसाइट )
Renault kiger कॉम्पैक्ट SUV से उठा पर्दा (फोटो - रेनॉ वेबसाइट )
Renault Kiger India Unveil Today: रेनॉ (Renault) ने अपनी नई कार Kiger को गुरुवार 28.01.2021 को लांच कर दिया कंपनी ने इसकी ग्लोबल अनवीलिंग की. Renault Kiger कॉम्पैक्ट SUV के कॉन्सेप्ट को नवंबर 2020 में पहली बार दुनिया के सामने लाया गया था. Kiger कंपनी की B-SUV होगी. इसे फ्रांस और इंडिया की कॉरपोरेट डिजाइन टीम्स ने मिलकर डेवलप किया किया है. Renault Kiger, ग्रुप रेनॉ की तीसरी ग्लोबल कार होगी, जिसे सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा. उसके बाद इसे अन्य देशों में पेश किया जाएगा. Renault Kiger 6 कलर में उपलब्ध होगी. Kiger की कीमत 5.5-9.5 लाख (ex-showroom) रुपये से शुरू हो सकती है.
इन गाड़ियों को देगी टक्कर These cars will compete
Renault Kiger CMFA+ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, ये Triber में भी इस्तेमाल हुआ है. भारतीय बाजार में Renault Kiger की टक्कर Toyota Urban Cruiser, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Mahindra XUV 300, Kia Sonet, Tata Nexon,Hyundai Venue और Ford EcoSport से है.
टर्बो पेट्रोल इंजन होगा Will be turbo petrol engine
Renault Kiger में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 99 bhp पावर और 160 Nm का टॉर्क पैदा करता है. साथ में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड तौर पर है. AMT के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन विकल्प भी रहेंगे. रेनॉ काइगर में मल्टीसेंस ड्राइव मोड फीचर है. कार को इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड में चलाया जा सकेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बेहद खूबसूरत है इंटीरियर The interior is very beautiful
Renault Kiger के अंदर वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन रेप्लिकेशन, पीएम 2.5 क्लीन एयर फिल्टर, Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करने वाला 20.32 सेमी फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लोटिंग रूफटॉप, ARKAMYS 3डी साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन यानी कीलेस एक्सेस, क्रूज कंट्रोल वॉइस रिकग्निशन, जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
देखने में भी है खूबसूरत It is also beautiful to see
Renault Kiger गाड़ी बाहर से देखने में भी बहुत खूबसूरत है. रेनॉ Renault Kiger में 205 mm ग्राउंड क्लियरेंस, क्रोम फ्रंट ग्रिल, LED DRLs, प्योर विजन LED हैडलैंप्स, स्किड प्लेट, C शेप सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप्स, स्पोर्टी रियर स्पोइलर, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, जैसे फीचर्स हैं. मेन हैडलैंप क्लस्टर फ्रंट बंपर पर नीचे है.
Zee Business Live TV
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
06:15 PM IST