Renault Kiger Sefety Rating: अगर आप रेनॉ की कार काइगर (Renault Kiger) खरीदने का मन बना चुके हैं तो खरीदारी से पहले आपके लिए एक जरूरी खबर है. यह कार कितनी सेफ है, यह आप पहले ही जान सकते हैं. दरअसल, कार मैनुफैक्चरर रेनॉ (Renault) की चार मीटर से कम की कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर को वयस्कों की सुरक्षा के लिहाज से ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग मिली है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, ग्लोबल एनसीएपी की व्हीकल सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार जहां सबसे ज्यादा अंक होते हैं, वहीं जीरो रेटिंग सुरक्षा के लिहाज से सबसे कम अंक होता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेनॉ इंडिया की प्रतिक्रिया

खबर के मुताबिक, रेनॉ इंडिया के भारतीय ऑपरेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) वेंकटराम मामिलपल्ले ने एक बयान में कहा कि रेनॉ के लिए सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. हमारे सभी प्रोडक्ट भारतीय नियामक प्राधिकरणों की तरफ से निर्धारित जरूरी सुरक्षा मानकों को पूरा करते हैं और उससे ज्यादा हैं. उन्होंने कहा कि ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से 4 स्टार रेटिंग तकनीकी रूप से एडवांस प्रोडक्ट को लाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

बच्चों के हिसाब से कितनी सेफ? 

ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) के मुताबिक, काइगर का फ्रंट के दो एयरबैग और एबीएस के साथ टेस्ट किया गया था. इसमें बच्चों के हिसाब से कार में सेफ्टी की बात करें तो इसमें यह पिछड़ती नजर आई. ग्लोबल एनसीएपी ने रेनॉ काइगर को बच्चों की सेफ्टी के लिहाज से सिर्फ 2 स्टार रेटिंग दी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्रैश टेस्टिंग 64 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर

खबर के मुताबिक, क्रैश टेस्ट का वजन 1142 किलोग्राम था. कार की यह क्रैश टेस्टिंग 64 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर की गई है. रेनॉ काइगर 5 डोर हैच एसयूवी में आती है. टेस्टेड मॉडल Renault Kiger, RHD था. बच्चों की कैटेगरी में 18 महीने और 3 साल के बच्चे की सेफ्टी के हिसाब से मानक तय होते हैं.