नए साल पर Renault का नया धमाका; पेश की Kiger, Triber और Kwid की नई रेंज, जोड़े ये फीचर्स
Renault New Range 2024 in India: कंपनी ने 2024 में आने वाली Kwid, Triber और Kiger में कुछ सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है. कंपनी का कहना है कि ये नई रेंज 10 नए क्लास लीडिंग फीचर्स दिए हैं. इन फीचर्स को शामिल करने के लिए कंपनी ने 5 नए वेरिएंट्स को भी जोड़ा है.
Renault New Range 2024 in India: फ्रांस की कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी रेनो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने मौजूदा मॉडल की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारतीय ऑटो बाजार ने Kwid, Triber और Kiger के लिए नई रेंज को पेश कर दिया है. कंपनी ने हालांकि इन तीनों कार के मॉडल में कोई खास बदलाव नहीं किया है. लेकिन कंपनी ने 2024 में आने वाली Kwid, Triber और Kiger में कुछ सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है. कंपनी का कहना है कि ये नई रेंज 10 नए क्लास लीडिंग फीचर्स दिए हैं. इन फीचर्स को शामिल करने के लिए कंपनी ने 5 नए वेरिएंट्स को भी जोड़ा है. इसके अलावा कंपनी ने भारत की सबसे अफोर्डेबल AMT टेक्नोलॉजी कार को शामिल किया है. यहां जानिए कि इस नई रेंज में कंपनी ने क्या-क्या बदलाव किया है और इनकी कीमत कितनी है?
Renault Kwid 2024
कंपनी ने नई Kwid 2024 में तीन नए डुअल टोन एक्सटीरियर बॉडी कलर को पेश किया है. इसके अलावा इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन Media NAV सिस्टम दिया है. ये सिस्टम RLX (O) वेरिएंट में मिलता है. इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो रियर सीटबेल्ट्स रिमांडर के साथ 14 सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. ये 14 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर हैं, यानी कि ये फीचर्स बेस से लेकर टॉप मॉडल तक सभी में मिलेंगे.
Renault Triber 2024
इस कार में कंपनी ने कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर सीट आर्मरेस्ट और इलेक्ट्रिक ORVMs जैसे फीचर्स को जोड़ा है. इसके अलावा टेक्नोलॉजी के लिहाज से नई ट्राइबर 2024 में 7 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और वायरलैस चार्जर दिया गया है. इस कार के टॉप एंड मॉडल Stealth Black body colour को और सुधारा गया है.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस कार के RXT variant में रियर व्यू कैमरा और रियर वाइपर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इसके अलावा RXL variant में रियर एसी और दूसरी और तीसरी रो के लिए एसी कंट्रोल और वेंट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा सभी वेरिएंट्स में LED केबिन लैम्प्स मिल जाते हैं. वहीं कंपनी ने इन केबिन एयर क्लीन, PM2.5 एयर फिल्टर और 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा इस कार को ग्लोबल NCAP से 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स भी मिली है.
Renault Kiger 2024
नई काईगर 2024 में कंपनी ने सेमी लेदरैट सीट्स और लेदरैट स्टीयरिंग व्हील दिया है, ये ग्राहकों को प्रीमियम एक्सपीरियंस कराने के लिए काफी है. टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर welcome-goodbye सिक्वेंस के साथ ऑटो फोल्ड ORVMs दिए हैं. इसके अलावा बेजल लैस ऑटोडिम IRVM दिए है. इसके अलावा नई काइगर में रेड ब्रेक कैलिपर दिया गया है. इसके अलावा कार में RXT(O) variant में ऑटो एसी, इलेक्ट्रिक ORVMs, क्रूज़ कंट्रोल, LED केबिन लैम्प्स जैसे फीचर्स जोड़े हैं. इसके अलावा रियर सीटबेल्ट्स रिमाइंडर समेत 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा इस लाइन अप में एनर्जी मैनुअल के साथ XL variant और EASY-R AMT पावरट्रेन और RXT(O) वेरिएंट्स को जोड़ा गया है.
05:00 PM IST