इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी Pure EV अब भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने प्रोडक्ट्स को बेचेगी. कंपनी मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में अपने दो मॉडल का एक्सपोर्ट करेगी. इसके लिए कंपनी ने Arva Electric के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है. ये कंपनी Clarion Investment LLC की सब्सिडियरी कंपनी है. इस साझेदारी के तहत मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे देशों में सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉल्यूशन की सुविधा दी जाएगी और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन को बढ़ाया जाएगा. 

इन मॉडल्स का होगा एक्सपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PURE EV ने आर्वा इलेक्ट्रिक के साथ पार्टनरशिप की है और इस पार्टनरशिप के तहत शुरुआती फेज में कंपनी अपनी फ्लैगशिप बाइक की 50000 यूनिट्स का एक्सपोर्ट करेगी. कंपनी ecoDryft और eTryst X जैसे फ्लैगशिप मॉडल को मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में एक्सपोर्ट करेगी. ये काम अगले 2 साल में होगा. हालांकि कंपनी ने जानकारी दी कि इस शुरुआती चरण के बाद यूनिट्स की संख्या को बढ़ाकर 60000 कर दिया जाएगा. 

कंपनी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर निशांत डोंगरी ने इस मौके पर कहा कि यूजर एक्सपीरियंस और इनोवेशन के प्रति हमारा वादा सुनिश्चित करता है कि हम मार्केट रेडी ऑफरिंग और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर बढ़ रही डिमांड को पूरा कर रहे हैं. 

UAE में बढ़ेगा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का मार्केट शेयर

2024-2031 के दौरान UAE इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट का CAGR, 9.11 फीसदी पर प्रोजेक्ट किया गया है. ये साल 2023 में 29.97 मिलियन डॉलर था, जो कि साल 2031 में बढ़कर 60.19 मिलियन डॉलर हो जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में यूएई में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में अच्छी डिमांड देखने को मिल सकती है. 

मोटरसाइकिलों से संबंधित सभी बौद्धिक संपदा अधिकारों को मालिकाना प्रौद्योगिकियों की सुरक्षा के लिए PURE EV द्वारा बनाए रखा जाएगा क्योंकि वे बाजार में अपनी पैठ बढ़ा रहे हैं. विशेष रूप से, प्योर ईवी मोटरसाइकिलों को संचालन के लिए उचित अनुमोदन के बाद मध्य पूर्व में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल माना जाता है. सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद और बिक्री के लिए अलग-अलग प्रोत्साहन और सब्सिडी देने की भी योजना बना रही है.