टॉप 7 मिड साइज SUV में चुन सकते हैं अपनी पसंदीदा कार, बजट में देंगे दमदार परफॉर्मेंस
Written By: सौरभ सुमन
Wed, Aug 25, 2021 02:48 PM IST
Top mid size SUV India 2021: भारत जैसे देश में आज ज्यादातर लोगों की एक ख्वाहिश है कि उनके पास भी एक एसयूवी (SUV) जरूरी होनी चाहिए. यह वजह भी है कि मार्केट में एसयूवी सेमगेंट की ग्रोथ ज्यादा है. अगर आप 15 लाख रुपये तक (best suv under 15 lakhs in india 2021) के बजट में एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो मार्केट में आपको कई ऑप्शन मिलते हैं. आप इनमें अपनी पसंद के मुताबिक कार का चुनाव कर सकते हैं. हम यहां कुछ मिड साइस एसयूवी पर चर्चा कर लेते हैं. इससे आपको अपनी पसंद तय करने में मदद मिल सकती है.
1/7
Hyundai क्रेटा
2/7
मारुति विटारा ब्रेजा
TRENDING NOW
3/7
फोर्ड इकोस्पोर्ट
4/7
किया सेल्टोस
5/7
महिंद्रा एक्सयूवी300
6/7