भारतीय सड़कों पर सबसे सुरक्षित 7 कार, ए़डल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में हैं बेजोड़
Written By: शुभम् शुक्ला
Tue, Nov 17, 2020 01:53 PM IST
आपकी कार कितनी सुरक्षित (Safest cars) है? क्या आपकी कार एक्सिडेंट को झेल पाएगी? अगर एक्सिडेंट होता है तो कितना नुकसान हो सकता है? क्या इन सवालों के जवाब के बाद ही आप कार खरीदते हैं? अगर नहीं तो यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. कार की डिजाइन और फीचर्स (Best design car) देखकर कार खरीदने वाले अक्सर सुरक्षा फीचर्स (Safety features in car) पर ध्यान नहीं देते. हाल ही में हुए ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट (Crash test) में कई भारतीय कारमेकर्स की कारों के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में जरूरी है आप जान लें कि इंडियन कार मार्केट में वो कौन सी कारें हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से सबसे बेहतर हैं.
1/7
टाटा अल्ट्रॉज
टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz) को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. टाटा की यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में मौजूद है. सेफ्टी के नजरिये से इस कार में डुअल एयरबैग्स, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड वॉर्निंग अलर्ट स्टैंडर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 5.44 लाख रुपए है.
2/7
महिंद्रा XUV300
महिंद्रा की XUV300 को ग्लोबल NCAP टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. यह कॉम्पैक्ट SUV मजबूत चैसिस और बहुत से सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है. महिंद्रा की यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ही ऑप्शन्स में है. महिंद्रा की XUV300 की (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत 7.95 लाख रुपए है. सेफ्टी फीचर्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti lock breaking system), ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, एयरबैग्स, EBD, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर डिफॉगर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और इम्पैक्ट सेंसिंग डोर लॉक आदि को शामिल किया गया है.
TRENDING NOW
3/7
टाटा नेक्सन
टाटा की एक और दमदार कार को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. टाटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन (Tata Nexon) को ग्लोबल NCAP टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग (NCAP 5 Star rating crash test) मिली है. यह कार 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, EBD, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. टाटा नेक्सॉन की शुरुआती कीमत 6.99 लाख है.
4/7
विटारा ब्रेजा
मारुति सुजुकी बेस्ट सेलिंग कारों में से एक विटारा (Vitara Brezza) ब्रेजा है. इस कार को ग्लोबल NCAP टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली है. ब्रेजा ने एडल्ट सेफ्टी फीचर (Adult Safety feature) के लिए चार स्टार और चाइल्ड सेफ्टी फीचर (Child safety feature) के लिए दो स्टार अपने नाम किए हैं. ब्रेजा में ड्राइवर और यात्री के सिर और गर्दन को दी गई सुरक्षा अच्छी है. दिल्ली में ब्रेजा की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 7.34 लाख रुपए है.
5/7
महिंद्रा मराजो
महिंद्रा Marazzo को Global NCAP रेटिंग के हिसाब से एडल्ट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4 स्टार मिला है. सेफ्टी के नजरिए से इस कार में ड्राइवर सीट बेल्ट प्रेटेंसर, ड्राइवर और यात्री फ्रंटल एयरबैग, SBR, ISO फिक्स एंकरेज और चार-चैनल ABS है. महिंद्रा की यह मल्टीपर्पज व्हीकल की एक्स-शोरूम कीमत 9.99-14.68 लाख रुपए है.
6/7
टाटा टिगोर और टियागो
टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल कार टियागो (Tiago) को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली है. टाटा टिगोर (Tigor) को भी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग हासिल हुई है. टाटा की इन दोनों कारों को एडल्ट सेफ्टी फीचर (Adult Safety feature) के लिए चार और बच्चों की सुरक्षा के लिए तीन स्टार मिले हैं. टाटा टियागो की शुरुआती कीमत 4,60,000 रुपए है, जबकि टिगोर की कीमत 575,000 रुपए से शुरू है.
7/7