5 लाख से कम की 5 शानदार कारें; चेक करें पावर, प्राइस और फीचर्स की डिटेल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jul 13, 2021 06:51 PM IST
Top 5 cars under 5 lakh rupees: कोरोना महामारी के चलते पर्सनल ट्रांसपोर्टेशन का चलन बढ़ा है. लोग अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाय अपनी कार से चलना पसंद कर रहे हैं. बीते एक साल के दौरान कारों की खरीदारी का ट्रेंड देखें तो बजट सेगमेंट में डिमांड बढ़ी है. ज्यादातर लोग अपनी रेंज में एक बेहतर परफॉर्मेंस वाली कार खरीदने का ऑप्शन तलाश रहे हैं. अगर आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और बजट 5 लाख के आसपास हैं, तो हम आपको ऐसी 5 कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनको आप अपने ऑप्शन के रूप में देख सकते हैं.
1/5
Maruti Ignis
यह मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एक कॉम्पैक्ट कार है. इस कार की दिल्ली शोरूम कीमत 4.95 लाख रुपये से शुरू है. नई इग्निश में बीएस5 कम्प्लायंस 1.2 लीटर VVT पेट्रोल इंजन लगा है, जोकि 6000 rmp पर 61 किलोवॉट की पावर देता है. इसमें फ्रंट में दोनों सीट के लिए एयरबैग, ABS के साथ-साथ स्मार्टप्ले म्यूजिक सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं.
2/5
Maruti Celerio
यह मारुति की एक हैचबैक कार है. इसकी दिल्ली शोरूम कीमत 4.65 लाख रुपये से शुरू है. सेलेरियो पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही ऑप्शन में उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि पेट्रोल में यह 21.63 किमी/लीटर और सीएनजी में 30.47 किमी/किलो का माइलेज देती है. इसमें फ्रंट की दोनों सीट पर एयरबैग दिया गया है. ऑटो गियर शिफ्ट (AGS), मल्टी इंफो डिस्प्ले, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी से लैस इंटीग्रेटेड ऑडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
TRENDING NOW
3/5
Hyundai Santro
हुंडई की हैचबैक सेंट्रो भी 5 लाख के बजट में एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. कंपनी की नई सेंट्रो की दिल्ली शोरूम शुरुआती कीमत 4.73 लाख रुपये है. इसमें 1.1 लीटर का बीएस6 कम्प्लायंस पेट्रोल इंजन है. इसमें रीयर पार्किंग सेंसर, रीयर पार्किंग कैमरा, स्ट्रॉग बॉडी स्ट्रक्चर के साथ डुअल फ्रंट एयरबैग और ABS with EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
4/5
Tata Tiago
टाटा की हैचबैक टिआगो भी 5 लाख के आसपास बजट में बेहतर ऑप्शन हो सकती है. इसकी पूरे देश में एक ही शोरूम कीमत है. शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है. इसमें 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा है, जोकि 6000 आरपीएम पर 86 पीएस की पावर देता है. इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रीयर पार्किंग कैमरा, ABS with EBD & CSC जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
5/5