TATA और Datsun की इन कारों पर इस महीने शानदार बेनिफिट, स्पेशल बोनस भी मिल रहा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Dec 07, 2020 02:34 PM IST
TATA Motors offers December 2020: ऑटोमोबाइल कंपनियां साल के आखिरी महीने में शानदार बेनिफिट पर कार खरीदने का ऑफर दे रही हैं. टाटा मोटर्स (TATA Motors) और निसान की डटसन (Datsun) ब्रांड की कार पर भी इस महीने की 31 तारीख तक 45 हजार रुपये तक के बेनिफिट पर आप कार खरीद सकते हैं. डटसन ब्रांड में आप Datsun redi-GO कार 45000 रुपये के बेनिफिट में खरीद सकते हैं. इसी तरह टाटा मोटर्स की कारों पर आप 65 हजार रुपये तक के बेनिफिट पर कार खरीद सकते हैं. टाटा मोटर्स की तरफ से मिल रहे बेनिफिट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस शामिल हैं.
1/5
टाटा मोटर्स की इन कारों पर मिल रहा बेनिफिट
2/5
Datsun redi-GO पर बेनिफिट
अगर आप निसान की डटसन ब्रांड की कार Datsun redi-GO को 31 दिसंबर 2020 तक खरीदते हैं तो आपको इसमें 9000 रुपये कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 11,000 रुपये का ईयर एंड बोनस मिलेगा. आप इस कार की ऑनलाइन भी बुकिंग करा सकते हैं. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये से लेकर 4.77 लाख रुपये तक है.(ज़ी बिज़नेस)
TRENDING NOW
3/5
टियागो और टिगोर पर इतने का फायदा
4/5