'बुलेट सवारी' की रखिए तैयारी- आने वाली हैं Royal Enfield की 5 नई बाइक, चेक करें पूरी लिस्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jul 27, 2021 12:55 PM IST
Royal Enfield की रॉयल सवारी की चाहत हर किसी को है. खासकर भारतीयों में इसके दीवानों की कमी नहीं. भारतीय ऑटो मार्केट में रॉयल एन्फील्ड बेहद पॉपुलर टू-व्हीलर ब्रैंड है. पिछले कई दशकों से इसका भारतीय सड़कों पर राज रहा है. अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो को और बड़ा करने जा रही है. जल्द ही कंपनी रॉयल एन्फील्ड के पॉपुलर बाइक्स के नए मॉडल लॉन्च करेगी. इनमें कंपनी की 5 ऐसी बाइक्स हैं, जो जल्द भारतीय बाजार में नजर आएंगी. हाल ही में Royal Enfield के CEO विनोद दसारी (Vinod Dasari) ने ऐलान किया था कि "कंपनी की लिस्ट में कई एक्साइटिंग प्रोडक्ट हैं. जल्द ही इन्हें बाजार में लाया जाएगा. आइये जानते हैं लिस्ट...
1/5
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 नेक्स्ट जेनेरेशन
2/5
रॉयल एनफील्ड हंटर 350
TRENDING NOW
3/5
रॉयल एन्फील्ड 650cc क्रूजर
4/5