Electric Scooter में घमासान तेज, एक दूसरे को दे रहे कड़ी टक्कर, जानें कौन कितना दमदार
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Apr 28, 2021 01:59 PM IST
Electric Scooters in India: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) के सेगमेंट में कॉम्पिटीशन तेज होता जा रहा है. टीवीएस और बजाज जैसी दिग्गज कंपनियों के बाद अब इस साल जुलाई तक आने वाले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद कॉम्पिटीशन काफी तेज होने वाला है. जानकारों का मानना है कि इन तीनों स्कूटर से मार्केट में जबरदस्त हलचल देखने को मिल सकता है. तीनों स्कूटर एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आने वाले हैं.
1/5
कीमत है काफी कॉम्पिटीटिव
2/5
ओला एक साल में बनाएगी 20 लाख स्कूटर
TRENDING NOW
3/5
फुल चार्ज में कितना सफर
4/5
चेतक और आईक्यूब की बिक्री
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च में टीवीएस आईक्यूब स्कूटर के 355 यूनिट्स बिके, वहीं बजाज चेतक की महज 90 यूनिट की ही बिक्री हो सकी. बजाज ऑटो ने चेतक की बुकिंग को दोबारा ओपन किया था, लेकिन भारी डिमांड के चलते 48 घंटे बाद ही इसे रोकना पड़ा था. जबकि TVS iQube की बुकिंग ओपन है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के आने के बाद बिक्री के ट्रेंड में काफी बदलाव होने
5/5