बिक्री के मामले में आगे हैं ये कार! लेकिन सेफ्टी रेटिंग जान उड़ जाएंगे होश; क्रैश टेस्ट में किया निराश
Written By: तनुजा यादव
Tue, Dec 24, 2024 09:59 AM IST
मौजूदा समय में सेफ कार को खरीदने का ट्रेंड ज्यादा बढ़ गया है. आजकल लोग कार खरीदने से पहले कार की सेफ्टी के बारे में जरूर जानकारी लेते हैं. भारत में 2022 से Global NCAP की ओर से कार को सेफ्टी रेटिंग दी जा रही थी. ग्लोबल एनकैप कार क्रैश टेस्ट करता है और इस टेस्ट के मुताबिक, कार को सेफ्टी रेटिंग मिलती है. ग्लोबल एनकैप की ओर से अबतक 19 मेड इन इंडिया कार को सेफ्टी रेटिंग दी जा चुकी है. लेकिन इस लिस्ट में कुछ कार ऐसी भी हैं, जिन्हें ग्लोबल एनकैप की ओर से 0 और 1 स्टार रेटिंग मिली है, जो सेफ्टी के लिहाज से काफी खराब मानी जाती है. इनमें से एक कुछ कार मारुति की हैं, जो सेल्स के मामले में सबसे बड़ी कार कंपनी में से एक है. अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले ये लिस्ट देख लें ताकि कम से कम सेफ्टी के लिहाज से अच्छी कार खरीदकर घर लाएं.
1/7
Maruti Suzuki Ignis
2/7
Maruti Suzuki S-Presso
TRENDING NOW
3/7
Maruti Suzuki Swift
4/7
Maruti Wagon R
5/7
Citroën ë-C3
6/7