BMW की पहली इलेक्ट्रिक कार BMW iX SUV भारत में लॉन्च, ₹1.15 करोड़ कीमत, जानें और क्या है खास
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Dec 13, 2021 03:10 PM IST
BMW launches new BMW iX in India: बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी (BMW iX e-SUV) को सोमवार 13 दिसंबर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस नई एसयूवी ने यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सभी टेस्ट श्रेणियों में 5-स्टार रेटिंग (Crash Test Rating) हासिल की थी. जिसके बाद ऑफिश्यली रूप से भारत में इसकी लॉन्चिंग की गई है. भारत के लोग बीएमडब्ल्यू के इस नई कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. (फोटो सोर्स- BMW/Twitter)
1/5
बीएमडब्ल्यू की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी iX
2/5
जानें कितनी है कीमत
TRENDING NOW
3/5
एसयूवी iX में मिलेंगे ये फायदे
इस कार में ड्राइवर के लिए कई तरह के मॉडर्न सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. बीएमडब्ल्यू आईएक्स ई एसयूवी में ब्रेक इंटरवेंशन के साथ फ्रंट कोलिजन वार्निंग सिस्टम भी दिया गया है. इसका फायदा यह होगा कि गाड़ी को ड्राइव करने वाले को पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों के साथ हर छोटे-बड़े वाहनों की जानकारी मिलती रहेगी. वहीं गाड़ी में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम होने से कार चालक का काम काफी आसान हो जाएगा. (फोटो सोर्स- BMW/Twitter)
4/5
एसयूवी iX में मौजूद है कई दमदार फीचर्स
इंटरनैशनल मार्केट में में BMW iX दो वेरिएंट्स- xDrive 40 और xDrive 50 में पहले से ही उपलब्ध है. xDrive 40 वैरिएंट में 71 kWh बैटरी पैक मिलता है. यह बैटरी पैक सिंगल चार्ज (WLTP साइकिल) पर अधिकतम 414 किमी की रेंज देता है. डुअल मोटर्स का आउटपुट 322 BHP और 630 Nm है. जबकि xDrive 50 वैरिएंट में 105.2 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 611 किमी की अधिकतम रेंज देता है. इसके अलावा कार का इंटीरियर फीचर्स भी शानदार है जो इसे एकदम अलग बनाता है. बीएमडब्ल्यू की यह कार मर्सिडीज ईक्यूसी, जगुआर आई-पेस और ऑडी ई-ट्रॉन को टक्कर देने का काम करेगी. (फोटो सोर्स- BMW/Twitter)
5/5