OLA e-Scooter महंगा लगा? ये हैं देश के सबसे सस्ते 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर, चार्जिंग आसान, माइलेज बेजोड़
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Aug 23, 2021 01:39 PM IST
Cheapest electric Scooters: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. लेकिन, महंगे होने के कारण क्या आप भी इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं? अगर ऐसा है तो आपके लिए बाजार में कुछ सस्ते ऑप्शन भी हैं. आने वाला टाइम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का ही है. बड़ी ऑटो कंपनियां पहले ही इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स पर जोर दे रही हैं. वहीं, कुछ स्टार्ट अप भी इस दौड़ में शामिल हुई हैं. हाल ही में Ola e-Scooter लॉन्च किया गया है. लेकिन, ओला को लेकर चर्चा है कि यह महंगा है. हालांकि, इसके फीचर्स इसे महंगा बनाते हैं. फिर भी च्वाइस के साथ-साथ अपनी जेब का ख्याल रखना है. आइये जानते हैं कौन से सस्ते ऑप्शन हैं...
1/6
Ampere V48 LA
इस स्कूटर की बात करें तो इसमें 48 V-24Ah की लेड एसिड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटर को चार्ज होने में करीब 8 से 10 घंटे का समय लगता है. इसके साथ ही ये स्कूटर 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है. अगर आपने इसको फुल चार्ज किया है तो यह एक बार मे 45 से 50 किमी तक जा सकता है. इसके अलावा इसकी भारतीय बाजार में कीमत 28,900 से लेकर 37,488 रुपए तक है. यह ब्लैक, रेड और ग्रे तीन उपलब्ध है.
2/6
Hero Optima
इसके अलावा हीरो ने भारतीय बाजार ने Optima स्कूटर उतारा है. यह फुल चार्जिंग में 8 से 10 घंटे का समय लेती है. इसकी स्पीड 25 किमी प्रति घंटा के हिसाब है. इसके अलावा सिंगल चार्ज के बाद यह स्कूटर 50 किमी की दूरी तय कर सकता है. इसके अलावा यह तीन रंगों में उपलब्ध है. इस समय बाजार में मैट रेड, सियान और मैट ग्रे कलर उपलब्ध हैं. इसमें 250W की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है. इसकी कीमत 41,770 रुपये रखी गई है.
TRENDING NOW
3/6
Okinawa Ridge
4/6
Bajaj Chetak
बजाज का रेट्रो स्कूटर चेतक इलेक्ट्रिक अवतार में इस साल के शुरुआत में आ चुका है. हालांकि, फिलहाल यह चुनिंदा शहरों में ही बिक्री के लिए है. लेकिन, जल्दी ही इसे बाकी शहरों में लॉन्च करने की तैयारी है. बजाज चेतक में 3kWh, लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 95km तक की रेंज देता है. इसकी कीमत 1 लाख रुपए ये शुरू होती है.
5/6
Ather 450X
एथर एनर्जी भारत में सबसे तेजी से बढ़ते ईवी स्टार्टअप्स में से एक है. यह ब्रांड केवल दक्षिणी भारतीय शहरों जैसे कि बेंगलुरु और चेन्नई में अपने स्कूटर को पेश करती है, लेकिन यह जल्द ही दिल्ली और मुंबई सहित कई दूसरे शहरों में भी अपने वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है. Ather 450X कंपनी का प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जिसके कंपनी ने हाल ही में 450X एडिशन को लॉन्च किया है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 107 km की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इस स्कूटर की कीमत 1 लाख से शुरू होती है.
6/6