FY24 में और ग्रोथ देखेगा ऑटो सेक्टर; पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी में 18-20% की तेजी का अनुमान
Passenger Vehicle Growth: वित्त वर्ष 2023-24 में खत्म होने में 2 महीने का समय और बाकी है. ऐसे में अभी इस वित्त वर्ष में और पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी (Passenger Vehicle) में और ज्यादा ग्रोथ होने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है.
Passenger Vehicle Growth: ऑटो सेक्टर के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा. साल 2023 में हर महीने ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने लगातार ग्रोथ दर्ज की. ऐसे में अभी वित्त वर्ष 2023-24 में खत्म होने में 2 महीने का समय और बाकी है. ऐसे में अभी इस वित्त वर्ष में और पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी (Passenger Vehicle) में और ज्यादा ग्रोथ होने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 18 से 20 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान है. ‘केयरएज’ ने मंगलवार को अपनी एक रिपोर्ट में यह बात कही.
प्रीमियम सेगमेंट की मांग ग्रोथ रहेगी अच्छी
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बतााय कि मजबूत ऑर्डर बुक और सप्लाई चेन में सुधार जैसे कारकों के दम पर अगले वित्त वर्ष में वृद्धि जारी रहने की संभावना है. केयरएज के अनुसार, प्रीमियम सेगमेंट की मांग अच्छी रहने की उम्मीद है जबकि उच्च ब्याज दरों और मुद्रास्फीति की वजह से सस्ती कारों की मांग कम हो सकती है.
इलेक्ट्रिक 4W में बिक्री बढ़ी
इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर (ई4डब्ल्यू) सेगमेंट में पिछले कुछ साल में बिक्री में काफी वृद्धि हुई है. कुल ईवी बाजार की बिक्री में इसका करीब छह प्रतिशत योगदान है. केयरएज रिसर्च की निदेशक तन्वी शाह ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में यात्री वाहन (पीवी) उद्योग में करीब 18-20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज होने की संभावना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वाहन की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच दबी मांग समाप्त होना इसकी वजह है. वित्त वर्ष 2022-24 में यात्री वाहन (पीवी) उद्योग 27 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ उच्चतम घरेलू बिक्री दर्ज की थी. उन्होंने कहा कि मजबूत ऑर्डर बुक, आपूर्ति श्रृंखला में सुधार, नए मॉडल पेश होने और यूटिलिटी वाहन (यूवी) खंड में बढ़ती मांग से 18-20 प्रतिशत की यह बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2024-25 में भी जारी रहने की संभावना है.
06:14 PM IST