कार खरीदारों की बढ़ रही संख्या; अप्रैल 2024 में 3 लाख से ज्यादा बिकी गाड़ियां, कैसी रही स्कूटर और बाइक की सेल्स
Auto Sales 2024 By SIAM: SIAM की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल महीने में पैसेंजर व्हीकल सेल्स तो बढ़ी ही है, साथ ही मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री में भी इजाफा दर्ज किया गया है.
Auto Sales 2024 By SIAM: देश में लगातार ऑटो बिक्री बढ़ती जा रही है. ऑटो बिक्री के पीछे सबसे बड़ी वजह लोगों की तरफ से मिल रही डिमांड है. पैसेंजर व्हीकल से लेकर स्कूटर हो या मोटरलाइकिल की सेल्स, हर सेगमेंट में मासिक बिक्री बढ़ती नजर आई है. SIAM यानी कि सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्र ने अप्रैल महीने के लिए रिटेल बिक्री का आंकड़ा जारी कर दिया है. SIAM की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल महीने में पैसेंजर व्हीकल सेल्स तो बढ़ी ही है, साथ ही मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री में भी इजाफा दर्ज किया गया है. SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2024 में कुल 23,58,041 यूनिट्स को बेचा गया है.
पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स
पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स की बात करें तो अप्रैल 2024 में कंपनी 3,35,629 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि अप्रैल 2023 में बिक्री का आंकड़ा 3,31,278 यूनिट्स का था. 2023 के मुकाबले अप्रैल 2024 में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 1.3 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है. हालांकि PV सेगमेंट में कई कार कंपनियों का आंकड़ा शामिल नहीं है. इसमें BMW, Mercedes, JLR और Volvo जैसी गाड़ियों का आंकड़ा शामिल नहीं है.
3-व्हीलर सेगमेंट की बिक्री
थ्री-व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो इस सेगमेंट में पैसेंजर कैरियर की सेल्स में 11.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. अप्रैल 2024 में 38,725 यूनिट्स बेची गईं, जबकि अप्रैल 2023 में 34,608 यूनिट्स को बेचा गया. वहीं गुड्स कैरियर सेगमेंट में अप्रैल 2024 में बिक्री 8,818 यूनिट्स की रही, जबकि अप्रैल 2023 में बिक्री का आंकड़ा 5,367 यूनिट्स का रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ई-रिक्शा सेगमेंट में अप्रैल 2024 में बिक्री 1308 यूनिट्स की रही और ई-कार्ट्स की बिक्री 265 यूनिट्स की रही. कुल थ्री व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो कंपनियों ने अप्रैल में 49,116 यूनिट्स को बेचा था और अप्रैल 2023 में 42,885 यूनिट्स को बेचा था.
स्कूटर और मोटरसाइकिल का हाल
टू-व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो स्कूटर की सेल्स में 23 फीसदी और मोटरसाइकिल की सेल्स में 34.4 फीसदी की वृद्धी दर्ज की गई है. अप्रैल 2024 में स्कूटर की बिक्री 5,81,277 यूनिट्स की रही, जो अप्रैल 2023 में 4,64,389 यूनिट्स थी. इसके अलावा मोटरसाइकिल की बात करें तो अप्रैल 2024 में सेल्स का आंकड़ा 11,28,192 यूनिट्स का था और अप्रैल 2023 में सेल्स का आंकड़ा 8,39,274 यूनिट्स था.
01:47 PM IST