Passenger Vehicles की बिक्री में आया बड़ा उछाल, 2023 में यह पहली बार पहुंचा 40 लाख के पार
Passenger Vehicle की थोक बिक्री साल 2023 में पहली बार 40 लाख यूनिट के पार पहुंचा है. SIAM की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सालाना आधार पर इसमें करीब 8 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया.
घरेलू यात्री वाहन की थोक बिक्री 2023 में 40 लाख के पार पहुंच गई. उपयोग वाहनों की मजबूत मांग के दम पर मांग में उछाल आया. वाहन कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के शुक्रवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कंपनियों से डीलर तक कुल यात्री वाहन की आपूर्ति 2023 में आठ फीसदी बढ़कर 41,01,600 इकाई रही. बीते वर्ष 2022 में यह 37,92,444 इकाई थी.
यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 22.4 फीसदी का उछाल
इस दौरान यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 22.4 फीसदी बढ़कर 23,53,605 इकाई हो गई, जो 2022 में 19,22,805 इकाई थी. वैन की आपूर्ति 2022 में 1,32,468 इकाइयों की तुलना में 2023 में बढ़कर 1,46,122 इकाई हो गई. हालांकि, यात्री कार की थोक बिक्री 2022 में 17,37,171 इकाइयों से आठ फीसदी कम घटकर 16,01,873 इकाई रह गई.
पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 8 फीसदी का उछाल
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यात्री वाहन की थोक बिक्री आठ फीसदी बढ़कर 10,12,285 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9,34,955 इकाई थी. दोपहिया वाहनों की 2023 में आपूर्ति नौ फीसदी बढ़कर 1,70,75,160 इकाई हो गई, जो 2022 में 1,56,47,973 इकाई थी. वाणिज्यिक वाहन की आपूर्ति 2023 में 9,78,385 इकाई रही, जो 2022 में 9,33,396 इकाई थी.
2023 ऑटो सेक्टर के लिए अच्छा रहा
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
इसी तरह तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री 6,80,550 इकाई हो गई, जो 2022 में 4,18,510 इकाई थी. सभी खंडों में बिक्री 2023 में 10 फीसदी बढ़कर 2,28,36,604 इकाई हो गई, जो 2022 में 2,07,92,824 इकाई थी. SIAM के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि 2023 मोटर वाहन क्षेत्र के लिए काफी संतोषजनक साबित हुआ है.
तिपहिया वाहनों की बिक्री में अच्छा ग्रोथ
यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और दोपहिया वाहनों ने एकल अंक में वृद्धि दर्ज की गयी है, जबकि तिपहिया वाहनों ने अच्छी वापसी की है. अग्रवाल ने कहा कि यूटिलिटी वाहन की बिक्री अब यात्री वाहन खंड में कुल बिक्री का 62 फीसदी हिस्सा है. उन्होंने कहा, ‘‘मोटर वाहन उद्योग की वृद्धि की गति वर्ष 2024 में भी जारी रहेगी.’’
09:06 PM IST