महंगा हुआ OLA S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, FAME-2 सब्सिडी घटने के बाद बढ़े ₹15000, जानिए नई कीमत
OLA S1 Pro Price Hike: OLA ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर S1, S1 Pro की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने 1 जून से अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतें 15000 रुपए तक बढ़ा दी हैं.
OLA S1, S1 Pro की कीमतें बढ़ी
OLA S1, S1 Pro की कीमतें बढ़ी
OLA S1 Pro Price Hike: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर. केंद्र सरकार ने फेम-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी को घटा दिया है, जिसके बाद इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स के दाम बढ़ा दिए हैं. इसी सिलसिले में OLA ने अपने पॉपुलर स्कूटर S1, S1 Pro की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने दोनों ही स्कूटर पर 15000 रुपए तक दाम बढ़ा दिए हैं. यानी कि अब आप अगर OLA के स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो ये आपको 15000 रुपए महंगा पड़ेगा. इसके अलावा Ather और Okaya EV जैसी कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electic Scooter) के दाम बढ़ा दिए हैं.
OLA S1, S1 Pro की कीमतें बढ़ीं
ओला ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 15000 रुपए तक का इजाफा कर दिया है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, OLA S1 Pro की कीमत अब 1.40 लाख रुपए हो गई है. यानी कि इस स्कूटर में 15000 रुपए तक दाम बढ़ा दिए हैं.
ये भी पढ़ें: गाड़ी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर! आज से इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर के बढ़ गए दाम, Honda की ये कार भी हुई महंगी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इसके अलावा OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपए हो गई है, जो कि पहले 1.15 लाख रुपए हुआ करती थी. बता दें कि FAME-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी को घटाने के बाद कंपनी ने ये फैसला लिया था और अब ओला के दोनों ही स्कूटर महंगे हो गए हैं. हालांकि कंपनी के लाइट वेरिएंट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
1 जून 2023 से महंगे हुए इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर
हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने फेम-2 स्कीम में सब्सिडी को घटाने वाले नियम को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए मांग प्रोत्साहन 10,000 रुपये प्रति किलोवाट घंटा होगा. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए प्रोत्साहन की सीमा अब वाहनों के फैक्टरी मूल्य का 15 प्रतिशत होगी, जो पहले 40 प्रतिशत थी. बता दें कि फेम-2 योजना एक अप्रैल 2019 को तीन साल के लिए शुरू की गई थी. बाद में इसे 31 मार्च, 2024 तक के लिए और बढ़ा दिया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:24 AM IST